Mumbai Indians (MI)
बल्लेबाज
गेंदबाज
ऑलराउंडर्स
विकेटकीपर्स
मुंबई इंडियंस (MI): पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान इस बार भी रोहित शर्मा के हाथों में है, लेकिन टीम की सूरत काफी बदल गई है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद पिछले साल की टीम के कई सितारे अब दूसरी टीमों की ताकत बन चुके हैं. हालांकि, कोर टीम अब भी मजबूत है. इसकी वजह यह है कि मुंबई इंडियंस ने रीटेंशन पॉलिसी (Retention Policy) के तहत अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रीटेन कर लिया था. इसके बाद उसने ईशान किशन को भी बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ लिया. मुंबई इंडियंस ने सिंगापुर के टिम डेविड डेवाल्ड ब्रेविस, एम अश्विन, बासिल थंपी, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, टायमल मिल्स, डेनियल सेम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, एन तिलक वर्मा, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट को भी अपनी टीम में जोड़ लिया है.