Mumbai vs MP Ranji Trophy Final: मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मध्य प्रदेश ने अपनी पकड़ बना ली है. एमपी की तरफ से यश दुबे और शुभम शर्मा ने शतक जड़े. वहीं रजत पाटीदार ने तूफानी बैटिंग करते हुए 44 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. पाटीदार 67 रन पर नाबाद हैं.
TNPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2022 में खेलने वाले तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में शर्मसार करने वाली हरकत की है. जगदीशन इस मैच में मांकडिंग का शिकार हो गए थे. इससे वो इतना बौखला गए कि जब आउट होने के बाद डगआउट की तरफ लौट रहे थे. तो उन्होंने भद्दे इशारे किए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी को यारों का यार कहा जाता है. वो दोस्तों और करीबियों की खुशी में शरीक होने का मौका नहीं छोड़ते. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने टेनिस कोच और पुराने दोस्त सुरेंद्र कुमार काका के जन्मदिन के मौके पर भी किया. धोनी न सिर्फ अपने टेनिस कोच के बर्थडे में शरीक हुए, बल्कि उन्हें खास गिफ्ट भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल 2022 के दौरान मैदान पर कड़ी मेहनत करने वाले ग्राउंड्समैन को इनाम देने का फैसला किया है. कोरोना के मद्देनजर आईपीएल 2022 का आयोजन इस बार मुंबई के तीन स्टेडियम में किया गया. आईपीएल को सफल बनाने में ग्रांउड्समैन ने दिन-रात मेहनत की है.
बीसीसीआई ने 15 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. राहुल तेवतिया को टीम में जगह नहीं मिली है. आयरलैंड के खिलाफ टीम में तेवतिया को न चुने जाने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई है.
हार्दिक पंड्या ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है. लेकिन, उनके लिए यह कमबैक शानदार रहा. पहले उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया और अब उन्हें आयरलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद पहला रिएक्शन दिया है. पंड्या ने कहा कि किसी ने भी 6 महीने पहले ऐसा नहीं सोचा था.
बीसीसीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में आईपीएल के अगले पांच सीजन के मैचों के प्रसारण अधिकारों की नीलामी की है. इस बार की नीलामी 48,390 करोड़ रुपये में छूटी, जिसका मतलब है कि पूरे सीजन को मिलाकर फेंकी जाने वाली प्रत्येक बॉल की प्रसारण कीमत करीब 50 लाख रुपये आएगी.
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 14 मैचों में कुल 22 विकेट लिए. पूर्व पेसर जहीर खान का मानना है कि उमरान टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में एक्स-फैक्टर साबित हो सकते है.
भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से शिकस्त दी. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की पारी खेली. यह उनका छठा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहला पचासा है. फिफ्टी जड़ने के बाद गायकवाड़ ने अपनी दिल की बात कही है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने कहा कि मैच जीतना टीम के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में ऐसा जरूर किया, लेकिन वह काफी नहीं है. रियान ने कहा, 'अगर मैं किसी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 6-7 मैच जीत सकता हूं तो ही मैं गिनती में रहूंगा.'
IND vs SA T20 Series: ऋषभ पंत की टीम इंडिया की कप्तानी का आगाज अच्छा नहीं हुआ. उनकी अगुवाई में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 टी20 गंवाने पड़े. अब पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने पंत की एक बड़ी कमजोरी बताई है. जाफर का मानना है कि पंत कड़ी टक्कर वाले मैच में घबरा जाते हैं और जब चीजें उनके मुताबिक नहीं होती हैं तो तेजी से रणनीति बदलते हैं.
Ranji Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी का सिर्फ एक मैच खेला है और इस दौरान उन्होंने शतक जड़ा. मुंबई को कल से होने वाले सेमीफाइनल में उप्र से भिड़ना है.
आईपीएल मीडिया राइट्स की ई-नीलामी 12 जून से सुबह 11 बजे मुंबई में शुरू होगी. नीलामी में भाग लेने वाली कंपनियों को 2023 से 2027 तक मीडिया राइट्स मिलेंगे. बीसीसीआई को इस बार नीलामी से करीब 50 हजार करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद है.
Sports News 12th June 2022 Live Updates: भारतीय टीम ऋषभ पंत की अगुवाई में दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट का आज तीसरा दिन है.
सीएसके के खिलाड़ी सी हरि निशांत शादी के बंधन में बंध गए. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं. निशांत बीते 2 सीजन से सीएसके की टीम का हिस्सा हैं. लेकिन वह अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
IPL 2022 News: News18 India brings you the latest news updates of IPL T20, breaking news, जानें Ipl 2022 सीरीज में अब तक क्या हुआ , injury updates, and all the live news updates of IPL series (आईपीएल 2022) at hindi.news18.com