News18 हिंदी » Cricket » LIVE SCORE »

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स बॉल BY बॉल कॉमेंट्री

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स बॉल BY बॉल कॉमेंट्री

मैच खत्म

राजस्थान vs कोलकाता मैच स्कोरकार्ड (t20)

Match 30 t20, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, 18 April, 2022

v/s
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया

The full commentary may be delayed by up to 6 deliveries.

तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उनका कहना था कि मुझे इस मैच में परिणाम बदलने के लिए विकेट लेने थे। मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया। मैंने कोचों और कप्तान से बात की। आगे कहा कि मैं एक गुगली के बारे में सोच रहा था लेकिन फिर मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था। अंत में जाते जाते कहा कि जीत से बेहद खुश हूँ|

संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि यह रोमांचक हो गया। खिलाड़ियों की गुणवत्ता ने इसे बहुत दिलचस्प बना दिया। जीत के लिए बहुत खुश हूँ। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका सही समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इसे धीमा करने के लिए आपको काफी स्मार्ट होने की जरूरत है। मैं एक टीम के रूप में कोलकाता का सम्मान करता हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम खेल में हैं। मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तियों के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है।

श्रेयस अय्यर ने बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम शुरू से ही रन रेट के हिसाब से अच्छा चल रहे थे। फिंच ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। दुर्भाग्य से हम क्लिक नहीं कर सके। मेरी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। राणा का मैचअप चहल के साथ था। उसके पास समय नहीं था और ऐसा होता है। उन्होंने [बटलर] ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और उसके बाद बस वो चलते चले गए। वह जिस तरह से गेंद को घुमाते हैं, वह एक उत्तम दर्जे का बल्लेबाज है। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

लेकिन फिर वो जादुई ओवर आया जिसने सब बदलकर रख दिया और कोलकाता को मुकाबले में काफी नीचे दबा दिया| चहल ने अपने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर चार विकेट का ओवर डाला और कोलकाता को बैकफुट पर ढकल दिया, उन विकटों में सेट बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का भी विकेट था जो मैच टर्निंग मोमेंट हो गया| उसके बाद तो इस तरह से मुकाबले से दूर हुई कोलकाता की टीम मानो पैरो तले ज़मीन खिसक गई हो|

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज श्रेयस अय्यर के लिए सही नहीं साबित हुआ| राजस्थान जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप को 217 रनों का बड़ा स्कोर बनाने दिया और फिर उसके बाद रन चेज़ में पहली ही गेंद पर नारेन का विकेट खोकर बैकफुट पर चली गई थी टीम लेकिन फिर फिंच और श्रेयस की जोड़ी ने 107 रनों की शतकीय साझेदारी निभाते हुए मुकाबले को पूरी तरह से बराबरी पर ला दिया| जब ये दो बल्लेबाज़ी क्रीज़ पर थे तो ऐसा लगा कि मुकाबला कोलकाता के पक्ष में झुक गया क्योंकि रन रेट 10 के आस पास का हो गया था और नीचे रसेल और कमिंस जैसे दिग्गज बचे पड़े थे|

बोल्ट से इस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद नहीं थी, उमेश से अगर आप इस तरह से ऐसे समय में रन खायेंगे तो आपकी टीम ज़रूर नीचे जायेगी| 3 ओवर में 38 रन चाहिए थे लेकिन 18वें ओवर में बोल्ट ने 20 रन देकर समीकरण को 12 पर 18 कर दिया| लेकिन कृष्णा ने 19 वां ओवर 7 रनों का डाला और मैच को रोमांचक बना दिया|

श्रेयस अय्यर की 85 रनों की बेहतरीन पारी गई व्यर्थ!! एक शानदार रन चेज़ को अंजाम दे रही कोलकाता की टीम पर युज्वेंद्र चहल अकेले पड़ गए भारी| एक ही ओवर में चार विकेट लेकर कोलकाता को चारो खाने चित कर दिया| वहीँ आखिरी के समय में कमिंस से पहले मावी का आना मुझे तो समझ नहीं आया| ट्विस्ट इन टेल!! एक ही ओवर में चार विकेट लेकर चंचल चहल ने मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया था उसके बाद अगले ही ओवर में बोल्ट को उमेश ने दो छक्का और एक चौका लगाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया|


  • 19.4
    W

    ओबेड मैक्कॉय to उमेश यादव: आउट!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ कोलकाता की पूरी टीम 210 रनों पर सिमट गई!! वहीँ राजस्थान ने कोलकाता की टीम को 7 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी दूसरी विकेट| उमेश यादव 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधे स्टंप्स पर जा लगी| गेंदबाज़ के साथ पूरी राजस्थान की टीम जश्न मनाने लगी| 210/10 कोलकाता|

  • 19.3
    1

    ओबेड मैक्कॉय to वरुण चक्रवर्ती: सिंगल मिलेगा यहाँ पर!! स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| तेज़ी से भागकर रन पूरा किया| अब 3 गेंद 8 रनों की दरकार|

  • 19.2
    W

    ओबेड मैक्कॉय to शेल्डन जैकसन: आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला काफी शानदार होता हुआ यहाँ पर!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी विकेट|  शेल्डन जैकसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 4 गेंदों पर अब 9 रनों की दरकार| लेग स्टंप पर पटकी हुई धीमी गति की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| हवा में गई गेंद जहाँ पर प्रसिद्ध ने पकड़ा कैच| 209/9 कोलकाता|

  • 19.1
    2

    ओबेड मैक्कॉय to शेल्डन जैकसन: पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, दो रन मिल गया| 5 गेंदों पर 9 रन चाहिए|

  • 18.6
    0

    प्रसिद्ध कृष्णा to उमेश यादव: स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

  • 18.5
    1

    प्रसिद्ध कृष्णा to शेल्डन जैकसन: कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 7 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

  • 18.4
    1

    प्रसिद्ध कृष्णा to उमेश यादव: ऑफ स्टंप पर डाली गई वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को उमेश ने डीप पॉइंट की ओर खेला, एक रन हुआ| 8 गेंदों पर 12 रन चाहिए|

  • 18.4
    wd

    प्रसिद्ध कृष्णा to उमेश यादव: वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 9 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

  • 18.3
    1

    प्रसिद्ध कृष्णा to शेल्डन जैकसन: जड़ में डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेला, एक रन हुआ| 9 गेंदों पर 14 रन चाहिए|

  • 18.2
    2

    प्रसिद्ध कृष्णा to शेल्डन जैकसन: पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, दो रन मिल गया| 10 गेंदों पर 15 रन चाहिए|

  • 18.1
    1

    प्रसिद्ध कृष्णा to उमेश यादव: आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ के हेलमेट को लगकर मिड ऑन की ओर गई एक रन मिला| 11 गेंदों पर 17 रन चाहिए|

  • 17.6
    1

    ट्रेंट बोल्ट to उमेश यादव: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन लिया| 12 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

  • 17.5
    4

    ट्रेंट बोल्ट to उमेश यादव: चौका!!! उमेश के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! कहानी अभी समाप्त नहीं हुई हैं!!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये| 13 गेंदों पर 19 रन चाहिए|

  • 17.4
    6

    ट्रेंट बोल्ट to उमेश यादव: छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में मिला सिक्स| 14 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

  • 17.3
    2

    ट्रेंट बोल्ट to उमेश यादव: लेंथ छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड को खेलकर दो रन लिया|

  • 17.2
    6

    ट्रेंट बोल्ट to उमेश यादव: छक्का!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स|