आजकल हर तरफ 10years challenge का बोलबाला है. लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरों को साझा कर रहे हैं साथ ही दस साल पहले वो कहां थे इस बात का ज़िक्र कर रहे हैं. हमने भी बॉलीवुड में मौजूद टॉप स्टार्स की ज़िंदगी और करियर पर एक नज़र डाली और पता चला कि 10 साल पहले आपके पसंदीदा सितारे क्या कर रहे थे.
सलमान खान – बॉलीवुड के दबंग खान सलमान साल 2009 में खासा परेशान थे. जहां एकतरफ उनके खिलाफ कानूनी केस चल रहे थे वहीं साल 2008 में उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई थी. ऐसे में प्रभुदेवा की फिल्म वांटेड से सलमान को वो सहारा मिला था जिसने उन्हें फिर से नंबर 1 बना दिया. ठीक दस साल पहले सलमान ने अपनी एक्शन इमेज को रीवैंप किया और फिर अगले साल वो दबंग लेकर आए और इतिहास रच गए.
आमिर खान – साल 2009 में आमिर खान को बॉलीवुड का जीनियस माना जा चुका था और यही वो साल था जब उन्होंने ‘3 idiots’ के साथ इतिहास रच दिया. वो मार्केटिंग के गुरु थे और गजनी (2008) को हिट करवा चुके थे. साल में एक फिल्म करने वाले आमिर ने साल 2009 में रैंचो के किरदार को कुछ ऐसा निभाया कि उनके साथ साथ शरमन जोशी, आर माधवन, राजकुमार हिरानी, विधू विनोद चोपड़ा और अली फज़ल (लोबो) का करियर फर्राटे से चल पड़ा. यही वो फिल्म थी जिसके साथ आमिर ने इस बात को पुख्ता कर दिया कि वो एक फिल्म करते हैं और उसी की कमाई में सबको निपटा देते हैं.
शाहरुख खान – साल 2009 शाहरुख के लिए खास नहीं था. 10 साल पहले वो कंधे की एक चोट से परेशान थे और उनकी फिल्म ‘बिल्लू बारबर’ को लेकर देश भर के बाल काटने वाले लोगों के संगठन ने विरोध किया था जिसके बाद फिल्म का नाम बदलना पड़ा था. फिल्म ने खास बिज़नेस भी नहीं किया था. इसके बाद शाहरुख की फिल्मों के साथ विरोध जैसे जुड़ सा गया था. ये वही साल था जब अमेरिका में उन्हें एक एयरपोर्ट पर घंटो बिताने पड़े थे.
अक्षय कुमार – अक्षय कुमार का गोल्डन टच इसी साल खराब हुआ था. वो लगातार हिट फिल्में दे रहे थे और निर्माता भी उनपर जमकर पैसा लगा रहे थे लेकिन साल 2009 में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई और इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों को तो शायद अक्षय भी याद नहीं करना चाहेंगे क्योंकि 8*10 तस्वीर उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप में से एक रही.
दीपिका और रणवीर – बॉलीवुड का लेटेस्ट कपल साल 2009 में साथ नहीं था. हालांकि दीपिका के हिस्से में बड़ी फिल्में थी और सैफ अली खान के साथ ‘लव आज कल’ एक मेगा हिट साबित हुई थी वहीं रणवीर सिंह अभी सिर्फ अपने बॉलीवुड करियर के शुरु होने का इंतज़ार कर रहे थे. ये वो समय था जब दीपिका का नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जाता था और रणवीर सिंह का नाम अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था क्योंकि वो दोनो बैंड बाजा बारात में काम कर रहे थे.
कटरीना कैफ – कटरीना और सलमान के बीच इस समय दूरियां बढ़ गई थी क्योंकि कटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरु कर दिया था. वो इस समय बॉलीवुड की टॉप डिमांड हीरोइन थीं और धीरे धीरे नंबर 1 पर पहुंच रही थीं.
प्रियंका और निक – प्रियंका चोपड़ा साल 2009 में देसी गर्ल बन चुकी थी. वो शाहरुख खान कैंप का हिस्सा थी और इसी साल विशाल भारद्वाज के साथ उनकी फिल्म कमीने को लोगों ने खासा सराहा था. कुल मिलाकर लोगों को प्रियंका का काम पसंद आने लगा था. हालांकि निक 10 साल पहले सिर्फ 16 साल के थे और अपने बड़े भाईयों के साथ बैंड में सहयोगी की तरह गाना गाते थे. 2009 वही साल था जब निक ने अपने भाईयों से अलगाव कर अपना नया बैंड शुरु किया था और अपनी पहली सोलो एलबम 2010 में लॉन्च की थी.
बच्चन परिवार – बच्चन परिवार के लिए 10 साल पहले का समय काफी ठीक रहा था. ये वही साल था जब अभिषेक और अमिताभ ने पा फिल्म में काम किया था और फिल्म को खासा लोकप्रियता मिली थी. इसी साल अभिषेक की हिट फिल्म ‘दिल्ली 6’ भी रिलीज़ हुई थी. इस दौरान ऐश्वर्या राय भी हॉलीवुड में काम कर रही थीं और उनकी फिल्म ‘पिंक पैंथर 2’ आई थी.
तनुश्री दत्ता – ये वही दौर था जब तनुश्री के साथ हॉर्न ओके प्लीज़ वाला पूरा प्रकरण घटा था. उनके अनुसार 2008 में हुई इस घटना के एक साल बाद वो एक ऐसे दौर से गुज़र रही थी जहां कोई उनका साथ नहीं दे रहा था. तनुश्री ने इस फिल्म के बाद दो तीन फिल्में की और वो अमेरिका चली गईं.