अपना शहर चुनें

  • No filtered items

राज्य

Live Updates: आईपीएल ऑक्शन 2023

टीम और खिलाड़ी

  • टीमों की संख्या: 10
  • खिलाड़ी बिके: 80/405
  • जगह बाकी:7/87

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 2008 में हुई. यह आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है. टी20 लीग (T20 Cricket League) के 16वें सीजन की तैयारी चल रही है. यह 2023 में खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2022) का मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. टी20 लीग के लिए दुनियाभर के 991 प्लेयर्स ने रजिस्टर कराया. इनमें से 405 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 273 भारत के जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं.

आईपीएल 2023 की नीलामी में (IPL Players Auction) 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़यों को 10 टीम में जगह मिलेगी. इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 18 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. वे अधिकतम 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. आईपीएल के नियम के मुताबिक, एक टीम में 25 ही खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें 8 विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं. 10 टीमों ने कुल 163 खिलाड़ियों को रीटेन किया. इसमें 50 विदेशी भी हैं. इन्हें बतौर सैलरी 743.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20, कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 14, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 16, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 16, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 18, सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने 12, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 15 और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 16 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में 206.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे अधिक पैसे के साथ उतर रही है. उसके पर्स में 42.25 करोड़ रुपए बचे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 23.35 करोड़ और मुंबई इंडियंस (MI) 20.55 करोड़ पर्स के साथ नीलामी में शामिल होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.75 करोड़, सीएसके 20.45 करोड़, केकेआर 7.05 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 19.45 करोड़, गुजरात टाइटंस 19.25 करोड़, पंजाब किंग्स 32.2 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स 13.2 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में उतरेंगे.

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: टॉप 10 खिलाड़ी

# खिलाड़ी | टीम (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
1. सैम करेन | PBKS ऑलराउंडर 18.5 2220
2. कैमरन ग्रीन | MI ऑलराउंडर 17.5 2100
3. बेन स्टोक्स | CSK ऑलराउंडर 16.25 1950
4. निकोलस पूरन | LSG विकेटकीपर 16 1920 SRH
5. हैरी ब्रूक | SRH बैटर 13.25 1590
6. मयंक अग्रवाल | SRH बैटर 8.25 990 PBKS
7. शिवम मावी | GT बॉलर 6 720 KKR
8. जेसन होल्डर | RR ऑलराउंडर 5.75 690 LSG
9. मुकेश कुमार | DC बॉलर 5.5 660
10. हेनरिक क्लासेन | SRH विकेटकीपर 5.25 630
11. रिली राउसी | DC बैटर 4.6 552
12. जोशुआ लिटिल | GT बॉलर 4.4 528
13. विल जैक | RCB बैटर 3.2 384
14. विवरांत शर्मा | SRH ऑलराउंडर 2.6 312
15. मनीष पांडे | DC बैटर 2.4 288 LSG
16. आदिल राशिद | SRH बॉलर 2 240
17. फिल साल्ट | DC विकेटकीपर 2 240
18. केन विलियम्सन | GT बैटर 2 240 SRH
19. रीस टॉप्ले | RCB बॉलर 1.9 228
20. मयंक डागर | SRH ऑलराउंडर 1.8 216
21. एडम जाम्पा | RR बॉलर 1.5 180
22. झाय रिचर्डसन | MI बॉलर 1.5 180
23. शाकिब अल हसन | KKR ऑलराउंडर 1.5 180
24. केएस भारत | GT विकेटकीपर 1.2 144 DC
25. काइल जैमिसन | CSK बॉलर 1 120
26. जो रूट | RR बैटर 1 120
27. डेविड विसे | KKR ऑलराउंडर 1 120
28. अकील हुसैन | SRH बॉलर 1 120
29. एन जगदीशन | KKR विकेटकीपर 0.9 108 CSK
30. डैनियल सैम्स | LSG ऑलराउंडर 0.75 90 MI
31. राजन कुमार | RCB बॉलर 0.7 84
32. निशांत सिंधु | CSK ऑलराउंडर 0.6 72
33. अविनाश सिंह | RCB बॉलर 0.6 72
34. वैभव अरोड़ा | KKR बॉलर 0.6 72 PBKS
35. ओडियन स्मिथ | GT ऑलराउंडर 0.5 60 PBKS
36. रोमारियो शेफर्ड | LSG ऑलराउंडर 0.5 60 SRH
37. अमित मिश्रा | LSG बॉलर 0.5 60
38. पीयूष चावला | MI बॉलर 0.5 60
39. सिकंदर रज़ा | PBKS ऑलराउंडर 0.5 60
40. अजिंक्य रहाणे | CSK बैटर 0.5 60 KKR
41. नवीन उल हक | LSG बॉलर 0.5 60
42. मोहित शर्मा | GT बॉलर 0.5 60
43. डोनोवन फेरेरा | RR विकेटकीपर 0.5 60
44. लिटन दास | KKR विकेटकीपर 0.5 60
45. मंदीप सिंह | KKR बैटर 0.5 60 DC
46. मयंक मार्कंडे | SRH बॉलर 0.5 60 MI
47. ईशांत शर्मा | DC बॉलर 0.5 60
48. जयदेव उनादकट | LSG बॉलर 0.5 60 MI
49. यश ठाकुर | LSG बॉलर 0.45 54
50. हरप्रीत भाटिया | PBKS बैटर 0.4 48
51. के एम आसिफ | RR बॉलर 0.3 36 CSK
52. उपेंद्र सिंह यादव | SRH विकेटकीपर 0.25 30
53. स्वप्निल सिंह | LSG ऑलराउंडर 0.2 24
54. अब्दुल पी ए | RR ऑलराउंडर 0.2 24
55. नेहल वडेरा | MI ऑलराउंडर 0.2 24
56. शम्स मुलानी | MI ऑलराउंडर 0.2 24
57. युद्धवीर चरक | LSG ऑलराउंडर 0.2 24
58. राघव गोयल | MI बॉलर 0.2 24
59. कुलवंत खजरौलिया | KKR बॉलर 0.2 24
60. मोहित राठी | PBKS ऑलराउंडर 0.2 24
61. अजय मंडल | CSK ऑलराउंडर 0.2 24
62. सोनू यादव | RCB ऑलराउंडर 0.2 24
63. भगत वर्मा | CSK ऑलराउंडर 0.2 24 CSK
64. कुणाल राठौड़ | RR विकेटकीपर 0.2 24
65. नीतीश कुमार रेड्डी | SRH विकेटकीपर 0.2 24
66. मुरुगन अश्विन | RR बॉलर 0.2 24 MI
67. हिमांशु शर्मा | RCB बॉलर 0.2 24
68. बेन मैक्डरमट | PBKS विकेटकीपर 0.2 24
69. समर्थ व्यास | SRH ऑलराउंडर 0.2 24
70. सनवीर सिंह | SRH ऑलराउंडर 0.2 24
71. शेख रशीद | CSK बैटर 0.2 24
72. अनमोलप्रीत सिंह | SRH बैटर 0.2 24 MI
73. मनोज भंगडे | RCB ऑलराउंडर 0.2 24
74. डुआन जेनसन | MI ऑलराउंडर 0.2 24
75. विष्णु विनोद | MI विकेटकीपर 0.2 24 SRH
76. विद्वत कावरप्पा | PBKS बॉलर 0.2 24
77. उर्विल पटेल | GT विकेटकीपर 0.2 24
78. आकाश वशिष्ठ | RR ऑलराउंडर 0.2 24
79. प्रेरक मांकड | LSG ऑलराउंडर 0.2 24 PBKS
80. सुयश शर्मा | KKR बॉलर 0.2 24

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: गुजरात टाइटन्स

गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार 2022 में टी20 लीग में उतरी. तब कुल टीम की संख्या बढ़कर 8 की जगह 10 हो गई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन का खिताब भी जीता. टीम को सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने खरीदा है. गुजरात ने टी20 लीग के मौजूदा सीजन के लिए 18 खिलाड़ियांे को रीटेन किया है. इसमें 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम अब अधिकतम 7 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. इसमें 3 विदेशी भी शामिल. टीम के पर्स की बात करें, तो उसने अब तक 75.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं जबकि 19.25 करोड़ बचे हुए हैं. टीम से 6 खिलाड़ी अलग हुए हैं. इसमें लॉकी फर्ग्युसन और वरुण आरोन शामिल हैं.

बजट (शेष)

  • 4.45(करोड़)

  • $534(000)

बजट (खर्च)

  • 14.8(करोड़)

  • $1776(000)

टीम 2023 GT (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
शिवम मावी बॉलर 6 720 KKR
जोशुआ लिटिल बॉलर 4.4 528
केन विलियम्सन बैटर 2 240 SRH
केएस भारत विकेटकीपर 1.2 144 DC
मोहित शर्मा बॉलर 0.5 60
ओडियन स्मिथ ऑलराउंडर 0.5 60 PBKS
उर्विल पटेल विकेटकीपर 0.2 24
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 0 0 GT
प्रदीप सांगवान ऑलराउंडर 0 0 GT
राशिद खान बॉलर 0 0 GT
आर साई किशोर बॉलर 0 0 GT
यश दयाल बॉलर 0 0 GT
नूर अहमद बॉलर 0 0 GT
ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर 0 0 GT
विजय शंकर ऑलराउंडर 0 0 GT
शुभमन गिल बैटर 0 0 GT
हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर 0 0 GT
बी साई सुदर्शन ऑलराउंडर 0 0 GT
अल्जारी जोसेफ बॉलर 0 0 GT
अभिनव सादरंगानी बैटर 0 0 GT
दर्शन नाल्कांडे ऑलराउंडर 0 0 GT
डेविड मिलर बैटर 0 0 GT
मैथ्यू वेड विकेटकीपर 0 0 GT
जयंत यादव ऑलराउंडर 0 0 GT
मोहम्मद शमी बॉलर 0 0 GT

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: चेन्नई सुपर किंग्स

एमएम धोनी की अगुआई वाली चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) मिनी ऑक्शन में 20.45 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी. टीम ने 18 खिलाड़ियों को रीटने किया है, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम 7 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. वह पर्स में अब तक 74.55 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अब सपोर्ट स्टाफ से जुड़ गए हैं. उन्हें टीम का गेंदबाजी का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. रॉबिन उथप्पा के अलावा क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने भी टीम से अलग हो चुके हैं. सीएसके की बात की जाए तो टीम लीग की दूसरे सबसे सफल टीम है. उसने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है.

बजट (शेष)

  • 1.5(करोड़)

  • $180(000)

बजट (खर्च)

  • 18.95(करोड़)

  • $2274(000)

टीम 2023 CSK (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर 16.25 1950
काइल जैमिसन बॉलर 1 120
निशांत सिंधु ऑलराउंडर 0.6 72
अजिंक्य रहाणे बैटर 0.5 60 KKR
भगत वर्मा ऑलराउंडर 0.2 24 CSK
अजय मंडल ऑलराउंडर 0.2 24
शेख रशीद बैटर 0.2 24
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर 0 0 CSK
राजवर्धन हैंगरगेकर ऑलराउंडर 0 0 CSK
प्रशांत सोलंकी बॉलर 0 0 CSK
ऋतुराज गायकवाड़ बैटर 0 0 CSK
तुषार देशपांडे बॉलर 0 0 CSK
मुकेश चौधरी बॉलर 0 0 CSK
सुभ्रांशु सेनापति बैटर 0 0 CSK
सिमरजीत सिंह बॉलर 0 0 CSK
शिवम दुबे ऑलराउंडर 0 0 CSK
मथीष पाथिराना बॉलर 0 0 CSK
डेवोन कॉनवे बैटर 0 0 CSK
दीपक चाहर बॉलर 0 0 CSK
अंबाती रायडू बैटर 0 0 CSK
ड्वेन प्रिटोरियस ऑलराउंडर 0 0 CSK
महीष तीक्ष्णा बॉलर 0 0 CSK
मोईन अली ऑलराउंडर 0 0 CSK
मिचेल सेंटनर ऑलराउंडर 0 0 CSK
एमएस धोनी विकेटकीपर 0 0 CSK

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सबसे अधिक 20 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. टीम के पर्स में सिर्फ 19.45 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम 5 प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ सकेगी. इसमें 2 विदेशी शािमल हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के कप्तान हैं. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन में दिल्ली का हिस्सा थे, लेकिन केकेआर ने उन्हें ट्रेड किया है. दिल्ली को उनकी जगह अमन खान मिले हैं. इसके अलावा टीम ने टीम सिफर्ट, श्रीकर भरत और मनदीप सिंह को भी रिलीज किया है. टीम के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्किया जैसे बड़े खिलाड़ी अभी भी जुड़े हुए हैं. हालांकि टीम की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

बजट (शेष)

  • 4.45(करोड़)

  • $534(000)

बजट (खर्च)

  • 15(करोड़)

  • $1800(000)

टीम 2023 DC (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
मुकेश कुमार बॉलर 5.5 660
रिली राउसी बैटर 4.6 552
मनीष पांडे बैटर 2.4 288 LSG
फिल साल्ट विकेटकीपर 2 240
ईशांत शर्मा बॉलर 0.5 60
रिपल पटेल ऑलराउंडर 0 0 DC
प्रवीण दुबे ऑलराउंडर 0 0 DC
ऋषभ पंत विकेटकीपर 0 0 DC
पृथ्वी शॉ बैटर 0 0 DC
सैयद खलील अहमद बॉलर 0 0 DC
यश ढुल ऑलराउंडर 0 0 DC
विक्की ओस्टवाल ऑलराउंडर 0 0 DC
मुस्तफिज़ुर रहमान बॉलर 0 0 DC
सरफराज खान ऑलराउंडर 0 0 DC
रोवमैन पॉवेल बैटर 0 0 DC
ललित यादव ऑलराउंडर 0 0 DC
अक्षर पटेल ऑलराउंडर 0 0 DC
एनरिक नॉर्किया बॉलर 0 0 DC
अमन खान (टी) ऑलराउंडर 0 0 DC
चेतन सकारिया बॉलर 0 0 DC
डेविड वॉर्नर बैटर 0 0 DC
लुंगी एंगिडी बॉलर 0 0 DC
कुलदीप यादव बॉलर 0 0 DC
कमलेश नागरकोटी ऑलराउंडर 0 0 DC
मिचेल मार्श ऑलराउंडर 0 0 DC

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है. उसे लंबे समय से खिताब का इंतजार है. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो उसने 14 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इसमें 5 विदेशी शामिल हैं. टीम ने इन पर बतौर सैलरी इन पर 87.95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. टीम 3 विदेशी सहित 11 और खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. लेकिन टीम के पास सिर्फ 7.05 करोड़ रुपए ही बचे हैं. इस कारण टीम चुनिंदा खिलाड़ियों को ही खरीद सकेगी. टीम ने ट्रेड के माध्यम से शार्दुल ठाकुर, रहमानउल्लाह गुरबज और लॉकी फर्ग्युसन को अपने साथ जोड़ा है.

बजट (शेष)

  • 1.65(करोड़)

  • $198(000)

बजट (खर्च)

  • 5.4(करोड़)

  • $648(000)

टीम 2023 KKR (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
शाकिब अल हसन ऑलराउंडर 1.5 180
डेविड विसे ऑलराउंडर 1 120
एन जगदीशन विकेटकीपर 0.9 108 CSK
वैभव अरोड़ा बॉलर 0.6 72 PBKS
लिटन दास विकेटकीपर 0.5 60
मंदीप सिंह बैटर 0.5 60 DC
कुलवंत खजरौलिया बॉलर 0.2 24
सुयश शर्मा बॉलर 0.2 24
सुनील नरेन बॉलर 0 0 KKR
श्रेयस अय्यर बैटर 0 0 KKR
टिम साउदी बॉलर 0 0 KKR
उमेश यादव बॉलर 0 0 KKR
वरुण चक्रवर्ती बॉलर 0 0 KKR
शार्दुल ठाकुर (टी) बॉलर 0 0 KKR
वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर 0 0 KKR
हर्षित राणा बॉलर 0 0 KKR
अनुकुल रॉय ऑलराउंडर 0 0 KKR
आंद्रे रसेल ऑलराउंडर 0 0 KKR
लॉकी फर्ग्यूसन (टी) बॉलर 0 0 KKR
नितीश राणा ऑलराउंडर 0 0 KKR
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (टी) विकेटकीपर 0 0 KKR
रिंकू सिंह बैटर 0 0 KKR

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने मौजूदा सीजन से पहले कोच अनिल कुंबले को हटा दिया. वहीं पिछले सीजन में कप्तान रहे मयंक अग्रवाल तक को रिलीज कर दिया. ऑक्शन की बात करें तो टीम ने 16 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इसमें 5 विदेशी शामिल हैं. यानी वह 3 विदेशी सहित 9 और खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकेगी. पर्स की बात करें तो उसके पास 32.2 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम ने ओडियन स्मिथ और वैभव अरोरा को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम की नजर किसी बड़े खिलाड़ी पर होगी, ताकि उसे कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जा सके.

बजट (शेष)

  • 12.2(करोड़)

  • $1464(000)

बजट (खर्च)

  • 20(करोड़)

  • $2400(000)

टीम 2023 PBKS (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
सैम करेन ऑलराउंडर 18.5 2220
सिकंदर रज़ा ऑलराउंडर 0.5 60
हरप्रीत भाटिया बैटर 0.4 48
मोहित राठी ऑलराउंडर 0.2 24
विद्वत कावरप्पा बॉलर 0.2 24
बेन मैक्डरमट विकेटकीपर 0.2 24
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 0 0 PBKS
बलतेज सिंह धांडा बॉलर 0 0 PBKS
अथर्व ताइडे ऑलराउंडर 0 0 PBKS
भानुका राजपक्षे बैटर 0 0 PBKS
जितेश शर्मा विकेटकीपर 0 0 PBKS
नाथन एलिस बॉलर 0 0 PBKS
जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर 0 0 PBKS
कगिसो रबाडा बॉलर 0 0 PBKS
हरप्रीत बरार ऑलराउंडर 0 0 PBKS
शाहरुख खान ऑलराउंडर 0 0 PBKS
शिखर धवन बैटर 0 0 PBKS
राहुल चार बॉलर 0 0 PBKS
अर्शदीप सिंह बॉलर 0 0 PBKS
प्रभासिमरन सिंह विकेटकीपर 0 0 PBKS
राज अंगद बावा ऑलराउंडर 0 0 PBKS
ऋषि धवन ऑलराउंडर 0 0 PBKS

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का यह दूसरा सीजन है. टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. मिनी ऑक्शन की बात करें तो टीम ने 15 खिलाडियों को रीटेन किया है. इसमें 4 विदेशी शामिल हैं. टीम 10 और खिलाड़ियों को खरीद सकेगी. उसके पर्स में 23.35 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम ने पिछले सीजन में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें अब टीम ने रिलीज कर दिया है. इसके अलावा भारत के मनीष पांडे, वेस्टइंडीज के एलिन लुइस और श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को भी टीम ने छोड़ दिया है.

बजट (शेष)

  • 3.55(करोड़)

  • $426(000)

बजट (खर्च)

  • 19.8(करोड़)

  • $2376(000)

टीम 2023 LSG (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
निकोलस पूरन विकेटकीपर 16 1920 SRH
डैनियल सैम्स ऑलराउंडर 0.75 90 MI
जयदेव उनादकट बॉलर 0.5 60 MI
नवीन उल हक बॉलर 0.5 60
अमित मिश्रा बॉलर 0.5 60
रोमारियो शेफर्ड ऑलराउंडर 0.5 60 SRH
यश ठाकुर बॉलर 0.45 54
स्वप्निल सिंह ऑलराउंडर 0.2 24
युद्धवीर चरक ऑलराउंडर 0.2 24
प्रेरक मांकड ऑलराउंडर 0.2 24 PBKS
मार्क वुड बॉलर 0 0 LSG
मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर 0 0 LSG
मयंक यादव बॉलर 0 0 LSG
मोहसिन खान बॉलर 0 0 LSG
क्विंटन डिकॉक विकेटकीपर 0 0 LSG
मनन वोहरा बैटर 0 0 LSG
रवि बिश्नोई बॉलर 0 0 LSG
दीपक हुड्डा ऑलराउंडर 0 0 LSG
आयुष बदोनी ऑलराउंडर 0 0 LSG
आवेश खान बॉलर 0 0 LSG
के गौतम ऑलराउंडर 0 0 LSG
कर्ण शर्मा ऑलराउंडर 0 0 LSG
क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर 0 0 LSG
केएल राहुल बैटर 0 0 LSG
काइल मेयर्स ऑलराउंडर 0 0 LSG

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. हालांकि पिछले सीजन में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. मिनी ऑक्शन की बात करें तो उसने 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित 16 को रीटेन किया है. पर्स में 20.55 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने संन्यास ले लियाा है. वे अब मुंबई के बल्लेबाजी के तौर पर दिखेंगे. टीम ने पोलार्ड के अलावा डेनियन सैम्स, जयदेव उनादकट और टाइमल मिल्स सहित कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी चोट से उबर रहे हैं.

बजट (शेष)

  • 0.05(करोड़)

  • $6(000)

बजट (खर्च)

  • 20.5(करोड़)

  • $2460(000)

टीम 2023 MI (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
कैमरन ग्रीन ऑलराउंडर 17.5 2100
झाय रिचर्डसन बॉलर 1.5 180
पीयूष चावला बॉलर 0.5 60
राघव गोयल बॉलर 0.2 24
शम्स मुलानी ऑलराउंडर 0.2 24
नेहल वडेरा ऑलराउंडर 0.2 24
विष्णु विनोद विकेटकीपर 0.2 24 SRH
डुआन जेनसन ऑलराउंडर 0.2 24
रमनदीप सिंह ऑलराउंडर 0 0 MI
एन तिलक वर्मा ऑलराउंडर 0 0 MI
मोहम्मद अरशद खान ऑलराउंडर 0 0 MI
रोहित शर्मा बैटर 0 0 MI
सूर्यकुमार यादव बैटर 0 0 MI
कुमार कार्तिकेय सिंह ऑलराउंडर 0 0 MI
ट्रिस्टन स्टब्स* विकेटकीपर 0 0 MI
टिम डेविड ऑलराउंडर 0 0 MI
ऋतिक शौकीन ऑलराउंडर 0 0 MI
अर्जुन तेंदुलकर ऑलराउंडर 0 0 MI
आकाश मधवाल बॉलर 0 0 MI
डेवाल्ड ब्रेविस बैटर 0 0 MI
ईशान किशन विकेटकीपर 0 0 MI
जसप्रीत बुमराह बॉलर 0 0 MI
जेसन बेहरेंडोर्फ (टी) बॉलर 0 0 MI
जोफ्रा आर्चर ऑलराउंडर 0 0 MI

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हमेशा बड़े खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि टीम (Royal Challengers Bangalore) अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. पिछले सीजन में उसने साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान बनाया. मिनी ऑक्शन की बात करें तो टीम ने 18 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इसमें 6 विदेशी शामिल हैं. टीम के पर्स मंे सिर्फ 8.75 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. ऑक्शन में टीम युवा और नए खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी. टीम ने अपने सभी बड़े खिलाड़ियों का बरकरार रखा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंग और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शामिल हैं. हसारंगा ने आईपीएल 2022 में गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था.

बजट (शेष)

  • 1.75(करोड़)

  • $210(000)

बजट (खर्च)

  • 7(करोड़)

  • $840(000)

टीम 2023 RCB (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
विल जैक बैटर 3.2 384
रीस टॉप्ले बॉलर 1.9 228
राजन कुमार बॉलर 0.7 84
अविनाश सिंह बॉलर 0.6 72
मनोज भंगडे ऑलराउंडर 0.2 24
सोनू यादव ऑलराउंडर 0.2 24
हिमांशु शर्मा बॉलर 0.2 24
रजत पाटीदार बैटर 0 0 RCB
महिपाल लोमरोर बॉलर 0 0 RCB
शाहबाज अहमद ऑलराउंडर 0 0 RCB
मोहम्मद सिराज बॉलर 0 0 RCB
वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर 0 0 RCB
कर्ण शर्मा बॉलर 0 0 RCB
विराट कोहली बैटर 0 0 RCB
सुयश प्रभुदासाई ऑलराउंडर 0 0 RCB
सिद्धार्थ कौल बॉलर 0 0 RCB
फिन एलन बैटर 0 0 RCB
डेविड विली ऑलराउंडर 0 0 RCB
अनुज रावत विकेटकीपर 0 0 RCB
आकाश दीप बॉलर 0 0 RCB
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर 0 0 RCB
फाफ डुप्लेसी बैटर 0 0 RCB
हर्षल पटेल ऑलराउंडर 0 0 RCB
ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर 0 0 RCB
जोश हेजलवुड बॉलर 0 0 RCB

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने फाइनल तक का सफर किया था. हालांकि यहां उसे हार मिली थी. टीम को 2008 के बाद से अभी भी दूसरे खिताब का इंतजार है. ऑक्शन की बात करें तो टीम ने 16 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इसमें 4 विदेशी शामिल हैं. वह 9 और खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. पर्स में 13.2 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गंेदबाज नाथन कुल्टर नाइल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम और करुण नायर को रिलीज कर दिया है. टीम में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

बजट (शेष)

  • 3.35(करोड़)

  • $402(000)

बजट (खर्च)

  • 9.85(करोड़)

  • $1182(000)

टीम 2023 RR (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
जेसन होल्डर ऑलराउंडर 5.75 690 LSG
एडम जाम्पा बॉलर 1.5 180
जो रूट बैटर 1 120
डोनोवन फेरेरा विकेटकीपर 0.5 60
के एम आसिफ बॉलर 0.3 36 CSK
कुणाल राठौड़ विकेटकीपर 0.2 24
अब्दुल पी ए ऑलराउंडर 0.2 24
आकाश वशिष्ठ ऑलराउंडर 0.2 24
मुरुगन अश्विन बॉलर 0.2 24 MI
संजू सैमसन विकेटकीपर 0 0 RR
रियान पराग ऑलराउंडर 0 0 RR
आर अश्विन ऑलराउंडर 0 0 RR
शिमरॉन हेटमायर बैटर 0 0 RR
ट्रेंट बोल्ट बॉलर 0 0 RR
प्रसाद कृष्णा बॉलर 0 0 RR
युजवेंद्र चहल बॉलर 0 0 RR
यशस्वी जायसवाल बैटर 0 0 RR
के सी करियप्पा बॉलर 0 0 RR
ध्रुव जुरेल विकेटकीपर 0 0 RR
देवदत्त पडिक्कल बैटर 0 0 RR
जोस बटलर विकेटकीपर 0 0 RR
कुलदीप सेन बॉलर 0 0 RR
नवदीप सैनी बॉलर 0 0 RR
कुलदीप यादव बॉलर 0 0 RR
ओबेड मैक्कॉय बॉलर 0 0 RR

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने भी मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया है. टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था. टीम ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया है, इसमें 4 विदेशी शामिल हैं. यानी टीम अधिकतम 13 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी. बतौर टीम उसके पर्स में सबसे अधिक 41.25 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम ने विलियम्सन के अलावा निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और सीन एबॉट को रिलीज कर दिया है. टीम ऑक्शन में बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है. उसे नए कप्तान की भी जरूरत है. टीम में उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी बनेे हुए हैं.

बजट (शेष)

  • 6.55(करोड़)

  • $786(000)

बजट (खर्च)

  • 35.7(करोड़)

  • $4284(000)

टीम 2023 SRH (टीम में भूमिका) कीमत (करोड़ रुपए) कीमत (डॉलर) टीम 2022
हैरी ब्रूक बैटर 13.25 1590
मयंक अग्रवाल बैटर 8.25 990 PBKS
हेनरिक क्लासेन विकेटकीपर 5.25 630
विवरांत शर्मा ऑलराउंडर 2.6 312
आदिल राशिद बॉलर 2 240
मयंक डागर ऑलराउंडर 1.8 216
अकील हुसैन बॉलर 1 120
मयंक मार्कंडे बॉलर 0.5 60 MI
उपेंद्र सिंह यादव विकेटकीपर 0.25 30
नीतीश कुमार रेड्डी विकेटकीपर 0.2 24
समर्थ व्यास ऑलराउंडर 0.2 24
अनमोलप्रीत सिंह बैटर 0.2 24 MI
सनवीर सिंह ऑलराउंडर 0.2 24
मार्को जेनसन ऑलराउंडर 0 0 SRH
राहुल त्रिपाठी बैटर 0 0 SRH
उमरान मलिक बॉलर 0 0 SRH
वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर 0 0 SRH
कार्तिक त्यागी बॉलर 0 0 SRH
टी नटराजन बॉलर 0 0 SRH
फजलहक फारूकी बॉलर 0 0 SRH
अब्दुल समद बैटर 0 0 SRH
अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर 0 0 SRH
एडेन मार्करम बैटर 0 0 SRH
भुवनेश्वर कुमार बॉलर 0 0 SRH
ग्लेन फिलिप्स विकेटकीपर 0 0 SRH

LIVE UPDATES:आईपीएल ऑक्शन 2023: अनसोल्ड खिलाड़ी

खिलाड़ी (टीम में भूमिका) आधार कीमत (करोड़ रुपए) आधार कीमत (डॉलर) टीम 2022
टॉम बैंटन विकेटकीपर 20000000 240000
कुसल मेंडिस विकेटकीपर 5000000 60000
क्रिस जॉर्डन बॉलर 20000000 240000 CSK
एडम मिल्ने बॉलर 20000000 240000 CSK
मुजीब रहमान बॉलर 10000000 120000
तबरेज शम्सी बॉलर 10000000 120000
शुभम खजुरिया बैटर 2000000 24000
रोहन कुनुमल बैटर 2000000 24000
चेतन एल आर बैटर 2000000 24000
हिम्मत सिंह बैटर 2000000 24000
कॉर्बिन बॉश ऑलराउंडर 2000000 24000 RR
प्रियम गर्ग ऑलराउंडर 2000000 24000 SRH
सौरभ कुमार ऑलराउंडर 2000000 24000
शशांक सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000 SRH
मोहम्मद अजहरुद्दीन विकेटकीपर 2000000 24000
दिनेश बाना विकेटकीपर 2000000 24000
अभिमन्यु ईश्वरन विकेटकीपर 2000000 24000
सुमित कुमार विकेटकीपर 2000000 24000
लांस मॉरिस बॉलर 3000000 36000
मुज्तबा यूसुफ बॉलर 2000000 24000
चिंतल गांधी बॉलर 2000000 24000
श्रेयस गोपाल बॉलर 2000000 24000 SRH
एस मिथुन बॉलर 2000000 24000
इजहारुल हक नावेद बॉलर 2000000 24000
ट्रेविस हेड बैटर 20000000 240000
डेविड मलान बैटर 1500000 18000
शेरफेन रदरफोर्ड बैटर 1500000 18000 RCB
पॉल स्टर्लिंग बैटर 5000000 60000
रासी वैन डेर डूसेन बैटर 20000000 240000 RR
डेरिल मिचेल ऑलराउंडर 10000000 120000 RR
मोहम्मद नबी ऑलराउंडर 10000000 120000 KKR
जिमी नीशम ऑलराउंडर 20000000 240000 RR
वेन पार्नेल ऑलराउंडर 7500000 90000
दासुन शनाका ऑलराउंडर 5000000 60000
तस्कीन अहमद बॉलर 5000000 60000
दुष्मंता चमीरा बॉलर 5000000 60000 LSG
रिले मेरेडिथ बॉलर 1500000 18000 MI
ब्लेसिंग मुजरबानी बॉलर 5000000 60000
संदीप शर्मा बॉलर 5000000 60000 PBKS
जॉनसन चार्ल्स विकेटकीपर 5000000 60000
आंद्रे फ्लेचर विकेटकीपर 5000000 60000
शाई होप विकेटकीपर 10000000 120000
टॉम लैथम विकेटकीपर 10000000 120000
जोशुआ फिलिप विकेटकीपर 7500000 90000
लोरकन टकर विकेटकीपर 5000000 60000
शाहबाज नदीम बॉलर 5000000 60000 LSG
ईश सोढ़ी बॉलर 7500000 90000
सचिन बेबी बैटर 2000000 24000
अश्विन हेब्बर बैटर 2000000 24000 DC
पुखराज मान बैटर 2000000 24000
अक्षत रघुवंशी बैटर 2000000 24000
हिमांशु राणा बैटर 2000000 24000
शॉन रोजर बैटर 2000000 24000
विराट सिंह बैटर 2000000 24000
विल स्मिड बैटर 4000000 48000
अपूर्व वानखेड़े बैटर 3000000 36000
गेराल्ड कोएत्जी ऑलराउंडर 2000000 24000
इवान जोन्स ऑलराउंडर 2000000 24000
अबिद मुश्ताक ऑलराउंडर 2000000 24000
सूर्यांश शडगे ऑलराउंडर 2000000 24000
जगदीश सुचिथ ऑलराउंडर 2000000 24000 SRH
रिकी भुई विकेटकीपर 2000000 24000
बाबा इंद्रजीत विकेटकीपर 2000000 24000 KKR
शेल्डन जैक्सन विकेटकीपर 2000000 24000 KKR
आर्यन जुयाल विकेटकीपर 2000000 24000 MI
किरांत शिंदे विकेटकीपर 2000000 24000
लवनीत सिसोदिया विकेटकीपर 2000000 24000 RCB
विष्णु सोलंकी विकेटकीपर 2000000 24000
अनिकेत चौधरी बॉलर 3000000 36000
रवि कुमार बॉलर 2000000 24000
सुशांत मिश्रा बॉलर 2000000 24000 SRH
अर्जन नाग्वासवाला बॉलर 2000000 24000
ईशान पोरेल बॉलर 2000000 24000 PBKS
आकाश सिंह बॉलर 2000000 24000
बासिल थम्पी बॉलर 2000000 24000 MI
पॉल वैन मीकरन बॉलर 2000000 24000
व्यश्क विजय कुमार बॉलर 2000000 24000
एस अजित राम बॉलर 2000000 24000
सत्यजीत बछव बॉलर 2000000 24000
तेजस बरोका बॉलर 2000000 24000 RR
युवराज चुदासमा बॉलर 2000000 24000
पीटर हाटज़ोग्लू बॉलर 2000000 24000
कार्तिक मयप्पन बॉलर 2000000 24000
शिवम शर्मा बॉलर 2000000 24000
रीजा हेंड्रिक्स बैटर 5000000 60000
क्रिस्टियन जोनकर बैटर 5000000 60000
ब्रैंडन किंग बैटर 5000000 60000
क्रिस लिन बैटर 20000000 240000
करुण नायर बैटर 5000000 60000 RR
पाथुम निसांका बैटर 5000000 60000
जेसन राय बैटर 1500000 18000 GT
गुरकीरत सिंह बैटर 5000000 60000 GT
हैरी टेक्टर बैटर 5000000 60000
नजीबुल्लाह ज़ादरान बैटर 5000000 60000
सीन एबॉट ऑलराउंडर 1500000 18000 SRH
क़ैस अहमद ऑलराउंडर 5000000 60000
चारिथ असलंका ऑलराउंडर 5000000 60000
माइकल ब्रेसवेल ऑलराउंडर 10000000 120000
डोमिनिक ड्रेक्स ऑलराउंडर 5000000 60000 GT
जॉर्ज गार्टन ऑलराउंडर 5000000 60000
चामिका करुणारत्ने ऑलराउंडर 5000000 60000 KKR
जेमी ओवरटन ऑलराउंडर 20000000 240000
संदीप वारियर ऑलराउंडर 5000000 60000
बेन ड्वारशुइस बॉलर 5000000 60000
रिचर्ड ग्लीसन बॉलर 5000000 60000
लाहिरु कुमारा बॉलर 5000000 60000
दिलशान मादुशंका बॉलर 5000000 60000
बिली स्टैनलेक बॉलर 5000000 60000
एंड्रयू टाई बॉलर 10000000 120000 LSG
ल्यूक वुड बॉलर 10000000 120000
प्रियांश आर्य बैटर 2000000 24000
मैथ्यू ब्रीट्जक बैटर 2000000 24000
शिवम चौहान बैटर 2000000 24000
राहुल गहलौत बैटर 2000000 24000
सुदीप घड़मी बैटर 2000000 24000
सी हरि निशांत बैटर 2000000 24000 CSK
अमनदीप खरे बैटर 2000000 24000
भानु पानिया बैटर 2000000 24000
एकांत सेन बैटर 2000000 24000
आकाश सिंह बैटर 2000000 24000
हिमांशु बिष्ट ऑलराउंडर 2000000 24000
मिकिल जायसवाल ऑलराउंडर 2000000 24000
जी अनिकेत रेड्डी ऑलराउंडर 2000000 24000
अतित सेठ ऑलराउंडर 2000000 24000
एम सिद्धार्थ ऑलराउंडर 2000000 24000
तनय त्यागराजन ऑलराउंडर 2000000 24000
सुमित वर्मा ऑलराउंडर 2000000 24000
संजय यादव ऑलराउंडर 2000000 24000 MI
अजितेश गुरुस्वामी विकेटकीपर 2000000 24000
यश कोठारी विकेटकीपर 2000000 24000
सुरेश कुमार विकेटकीपर 2000000 24000
कुमार कुशाग्र विकेटकीपर 2000000 24000
अनमोल मल्होत्रा विकेटकीपर 2000000 24000
रॉबिन मिन्ज़ विकेटकीपर 2000000 24000
अग्निव पैन विकेटकीपर 2000000 24000
प्रियेश पटेल विकेटकीपर 2000000 24000
मितेश पटेल विकेटकीपर 2000000 24000
अभिषेक पोरेल विकेटकीपर 2000000 24000
भरत शर्मा विकेटकीपर 2000000 24000
विवेक सिंह विकेटकीपर 2000000 24000
अभिजीत तोमर विकेटकीपर 2000000 24000 KKR
बसित बशीर बॉलर 2000000 24000
नंद्रे बर्गर बॉलर 2000000 24000
रसिख डार बॉलर 2000000 24000 KKR
साकिब हुसैन बॉलर 2000000 24000
वसीम खांडे बॉलर 2000000 24000
रवि किरण मजेटी बॉलर 2000000 24000
लुकमान हुसैन मेरीवाला बॉलर 2000000 24000
अनुज राज बॉलर 2000000 24000
अंकित सिंह राजपूत बॉलर 2000000 24000 LSG
प्रिंस यादव बॉलर 2000000 24000
पृथ्वीराज यारा बॉलर 2000000 24000
मुश्ताक बेग बॉलर 2000000 24000
रॉकी भास्कर बॉलर 2000000 24000
संजित देवराज बॉलर 2000000 24000
अल्लाह मोहम्मद बॉलर 2000000 24000
ललित मोहन बॉलर 2000000 24000
भुवान रोहिला बॉलर 2000000 24000
अमन शर्मा बॉलर 2000000 24000
मानव सुथार बॉलर 2000000 24000
टॉम करेन ऑलराउंडर 7500000 90000
मोइसेस हेनरिक्स ऑलराउंडर 10000000 120000
अफिफ हुसैन ऑलराउंडर 5000000 60000
स्कॉट कुगलाइन ऑलराउंडर 5000000 60000
सिसांदा मगला ऑलराउंडर 5000000 60000
क्रेग ओवरटन ऑलराउंडर 20000000 240000
डार्सी शॉर्ट ऑलराउंडर 7500000 90000
धनंजय सिल्वा ऑलराउंडर 5000000 60000
दुनिथ वेल्लालेज ऑलराउंडर 5000000 60000
वरुण एरॉन बॉलर 5000000 60000 GT
शेल्डन कोट्रेल बॉलर 5000000 60000
नाथन कूल्टर-नाइल बॉलर 1500000 18000 RR
डेरिन डुपविलॉन बॉलर 5000000 60000
मैट हेनरी बॉलर 10000000 120000
धवल कुलकर्णी बॉलर 5000000 60000
टायमल मिल्स बॉलर 20000000 240000 MI
डेविड पायन बॉलर 7500000 90000
बरिंदर सरां बॉलर 5000000 60000
ग्लींटन स्टूरमैन बॉलर 5000000 60000
अनिरुद्ध बलचंदर बैटर 2000000 24000
गौरव चौधरी बैटर 2000000 24000
सौरव चौहान बैटर 2000000 24000
कुमार देवब्रत बैटर 2000000 24000
चिराग गांधी बैटर 2000000 24000
अरमान जाफर बैटर 2000000 24000
माधव कौशिक बैटर 2000000 24000
प्रियांक पंचाल बैटर 2000000 24000
आयुष पांडे बैटर 2000000 24000
रोहन पाटिल बैटर 2000000 24000
संजय रामास्वामी बैटर 2000000 24000
सिद्धार्थ यादव बैटर 2000000 24000
रेहान अहमद ऑलराउंडर 4000000 48000
प्रयास बर्मन ऑलराउंडर 2000000 24000
राहुल बुद्धि ऑलराउंडर 2000000 24000 MI
वैसाख चंद्रन ऑलराउंडर 2000000 24000
रितिक चटर्जी ऑलराउंडर 2000000 24000 PBKS
प्रशांत चोपड़ा ऑलराउंडर 2000000 24000
हर्ष दुबे ऑलराउंडर 2000000 24000
तनुश कोटियन ऑलराउंडर 2000000 24000
निनाद रथवा ऑलराउंडर 2000000 24000
बी सूर्या ऑलराउंडर 2000000 24000
जॉर्डन थॉम्पसन ऑलराउंडर 4000000 48000
शिवांक वशिष्ठ ऑलराउंडर 2000000 24000
अंकुश बैंस विकेटकीपर 2000000 24000
क्रिस्टोफर बेंजामिन विकेटकीपर 2000000 24000
कोनोर एस्टरहुइज़न विकेटकीपर 2000000 24000
मोहम्मद अर्सलान खान विकेटकीपर 2000000 24000
ममिदी कृष्णा विकेटकीपर 2000000 24000
फाजिल मकाया विकेटकीपर 2000000 24000
अक्षदीप नाथ विकेटकीपर 2000000 24000
दीपक पूनिया विकेटकीपर 2000000 24000
अतीव सैनी विकेटकीपर 2000000 24000
बिपिन सौरभ विकेटकीपर 2000000 24000
बी आर शरत विकेटकीपर 2000000 24000
यशवर्धन सिंह विकेटकीपर 2000000 24000
लक्ष्य थरेजा विकेटकीपर 2000000 24000
मोहित अवस्थी बॉलर 2000000 24000
ओटनील बार्टमैन बॉलर 2000000 24000
गुरनूर सिंह बरार बॉलर 2000000 24000
शाहरुख डार बॉलर 2000000 24000
थॉमस हेल्म बॉलर 4000000 48000
पंकज जासवाल बॉलर 2000000 24000
वेंकटेश मुरलीधर बॉलर 2000000 24000
गीत पुरी बॉलर 2000000 24000
ई संकेत बॉलर 2000000 24000
अजय सरकार बॉलर 2000000 24000
अशोक शर्मा बॉलर 2000000 24000
कंवर सिंह बॉलर 2000000 24000
फैबियन एलन ऑलराउंडर 5000000 60000 MI
कार्लोस ब्रैथवेट ऑलराउंडर 7500000 90000
रोस्टन चेज़ ऑलराउंडर 10000000 120000
रहकीम कॉर्नवाल ऑलराउंडर 10000000 120000
करीम जनात ऑलराउंडर 5000000 60000
केशव महाराज ऑलराउंडर 5000000 60000
पवन नेगी ऑलराउंडर 5000000 60000
कीमो पॉल ऑलराउंडर 5000000 60000
शिवम चौधरी ऑलराउंडर 2000000 24000
अश्विन दास ऑलराउंडर 2000000 24000
जेम्स फुलर ऑलराउंडर 4000000 48000
चिराग जानी ऑलराउंडर 2000000 24000
अक्षय कर्नेवर ऑलराउंडर 2000000 24000
भगमिंदर लाथेर ऑलराउंडर 2000000 24000
लोन मुजफ्फर ऑलराउंडर 2000000 24000
पुलकित नारंग ऑलराउंडर 2000000 24000
रोहित रायडू ऑलराउंडर 2000000 24000
समीर रिज़वी ऑलराउंडर 2000000 24000
तुनिश सावकर ऑलराउंडर 2000000 24000
अकीब डार बॉलर 2000000 24000
मुख्तार हुसैन बॉलर 2000000 24000
अश्वनी कुमार बॉलर 2000000 24000
हेमंत कुमार बॉलर 2000000 24000
नाथन मैकएंड्रू बॉलर 2000000 24000
राजेश मोहंती बॉलर 2000000 24000
रवि शर्मा बॉलर 2000000 24000
विकास सिंह बॉलर 2000000 24000
रूबेन ट्रम्पेलमैन बॉलर 2000000 24000
कौशिक वासुकी बॉलर 2000000 24000
वासु वत्स बॉलर 2000000 24000
शुभम अग्रवाल ऑलराउंडर 2000000 24000
बाबा अपराजित ऑलराउंडर 2000000 24000
अंशुल कंबोज ऑलराउंडर 2000000 24000
अजीम काज़ी ऑलराउंडर 2000000 24000
देव लाकरा ऑलराउंडर 2000000 24000
जितेंद्र पाल ऑलराउंडर 2000000 24000
ऋत्विक रॉय चौधरी ऑलराउंडर 2000000 24000
उत्कर्ष सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000
शुभम सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000
अवनीश सुधा ऑलराउंडर 2000000 24000
असद जमील अहमद बॉलर 2000000 24000
बंदरु अय्यप्पा बॉलर 2000000 24000
आशीष भट्ट बॉलर 2000000 24000
मैक्केन क्लार्क बॉलर 2000000 24000
शुभम काप्से बॉलर 2000000 24000
गौरव कौल बॉलर 2000000 24000
रौनक कुमार बॉलर 2000000 24000
त्रिलोक नाग बॉलर 2000000 24000
अटल बिहारी राय बॉलर 2000000 24000
रेमन सायमंड्स बॉलर 2000000 24000
राजीव सिंह बॉलर 2000000 24000
मोहम्मद वसीम बॉलर 2000000 24000
अथर्व अंकोलेकर ऑलराउंडर 2000000 24000
खिजर डाफेडर ऑलराउंडर 2000000 24000
नमन धीर ऑलराउंडर 2000000 24000
साहिल दीवान ऑलराउंडर 2000000 24000
संपर्क गुप्ता ऑलराउंडर 2000000 24000
जॉर्डन हरमन ऑलराउंडर 2000000 24000
हेडन केर ऑलराउंडर 2000000 24000
सलमान खान ऑलराउंडर 2000000 24000
साईराज पाटिल ऑलराउंडर 2000000 24000
दिव्यांश सक्सेना ऑलराउंडर 2000000 24000
पूर्णांक त्यागी ऑलराउंडर 2000000 24000
प्रिंस यादव ऑलराउंडर 2000000 24000
दीपराज गांवकर ऑलराउंडर 2000000 24000
शुभम गढ़वाल ऑलराउंडर 2000000 24000 RR
बेनी हॉवेल ऑलराउंडर 4000000 48000 PBKS
दीपेश नैलवाल ऑलराउंडर 2000000 24000
अर्जुन राप्रिया ऑलराउंडर 2000000 24000
शाश्वत रावत ऑलराउंडर 2000000 24000
सुमित रुइकर ऑलराउंडर 2000000 24000
शिवम शर्मा ऑलराउंडर 2000000 24000
राजनदीप सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000
अनुनय सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000
दिग्वेश सिंह ऑलराउंडर 2000000 24000
प्रांशु विजयरान ऑलराउंडर 2000000 24000
प्रेरित दत्ता ऑलराउंडर 2000000 24000
रामकृष्ण घोष ऑलराउंडर 2000000 24000
शुभांग हेगड़े ऑलराउंडर 2000000 24000
शम्शुजमा काजी ऑलराउंडर 2000000 24000
अयाज खान ऑलराउंडर 2000000 24000
अमित पचहारा ऑलराउंडर 2000000 24000
अकुल पांडव ऑलराउंडर 2000000 24000
गर्व सांगवान ऑलराउंडर 2000000 24000
शुभम शर्मा ऑलराउंडर 2000000 24000
अमित यादव ऑलराउंडर 2000000 24000
अमित अली ऑलराउंडर 2000000 24000
ऋषभ चौहान ऑलराउंडर 2000000 24000
मैथ्यू फोर्ड ऑलराउंडर 2000000 24000
समर गज्जर ऑलराउंडर 2000000 24000
रजनीश गुरबानी ऑलराउंडर 2000000 24000
दिव्यांश जोशी ऑलराउंडर 2000000 24000
ध्रुव पटेल ऑलराउंडर 2000000 24000
जैक प्रेस्टविज ऑलराउंडर 2000000 24000
आदित्य सर्वते ऑलराउंडर 2000000 24000
सागर सोलंकी ऑलराउंडर 2000000 24000
प्रेनालेन सुब्रयन ऑलराउंडर 2000000 24000
+ अन्य खिलाड़ी भी दिखाएं:

फोटो

टॉप स्टोरीज