दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में ज्यादातर जानकारियां किस्से-कहानियों द्वारा ही प्रचलित हैं. इन चीजों में भूत-प्रेत से लेकर एलियंस और जलपरियां शामिल हैं. किस्से-कहानियों के मुताबिक़, ये सभी चीजें होती जुड़ी कई खबरें भी सामने आती हैं, जिनके मुताबिक़, ये चीजें दुनिया में मौजूद है. हालांकि, जब सबूत की बारी आती है तो इनका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाता. खासकर जलपरियों को ज्यादातर लोग काल्पनिक मानते हैं. ये एक ऐसा जीव है, जिसकी आधी बॉडी इंसान की तरह और आधी मछली जैसी होती है. कहा जाता है कि ये जलाशयों में रहती हैं. कई बार इनके अवशेष मिलने का भी दावा किया गया लेकिन इन सबूतों का प्रमाण नहीं मिल पाया.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि इसमें जलपरी रिकॉर्ड की गई है. एक तालाब के बीचोंबीच बने टीले पर एक अजीब सी दिखने वाली चीज रिकॉर्ड की गई. ये चीज आधी लड़की और आधी मछली जैसी थी. यानी ठीक वैसी है, जैसी जलपरी के बारे में धारणा है. ये चीज आराम से धूप में अठखेलियां करती नजर आई. एक बार के लिए उसने कैमरे की तरफ पोज भी किया. लोग इस शॉकिंग वीडियो को देख हैरान हैं. हालांकि, कई लोगों को ये फेक लग रहा है.
धूप में बैठ करती दिखी आराम
इंस्टाग्राम पर antony_mozezzz नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर कमेंट किया है. वीडियो की शुरुआत में एक तालाब के बीचोबीच कोई चीज हिलती नजर आई. जब उसपर जूम किया गया, तो लोग हैरान रह गए. ये अजीब सा जीव था, जिसके पूंछ हिल रहे थे और आधी बॉडी इंसानों जैसी थी. वो आराम से पानी से निकल अठखेलियां करती नजर आई. इस बीच उसने कैमरे की तरफ भी देखा और फिर पानी में कूदने की तैयारी करने लगी.
View this post on Instagram
दो गुटों में बंटा इंटरनेट
इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट दो गुटों में बंट गया है. एक तबके को यकीन है कि ये सच में होने का प्रमाण है. वहीं एक तबके को लगता है कि ये फेक वीडियो है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि लगता है जलपरी ने कंघी की है. वहीं कई ने इस वीडियो का लोकेशन पूछा. कई ने इसे बेहतरीन एडिटिंग का नतीजा बताया. लोग इस वीडियो को देखकर काफी कन्फ्यूज हो रह हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG Video, Weird news
Upasana Singh Birthday: 50 की हुईं टीवी की 'पिंकी बुआ',बर्थडे पर जानिए उपासना सिंह के बारे में कुछ खास बातें
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी