श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नई खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक की मृत्यु हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे.
आतंकियों की तलाश जारी
अधिकारी ने ट्वीट किया, आतंकवादियों ने बारामूला में नई खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका. इस घटना में कर्मचारी घायल हो गए. इनमें से एक की मौत हो गई. सभी जम्मू संभाग के थे. इलाके की घेराबंदी कर ली गयी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.पीटीआई के मुताबिक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार थे और 8.30 बजे रात बारामुला के दीवान बाग के पास शराब की दुकान के पास बाइक को रोक दिया. इसके बाद पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने ग्रेनेड से दुकान पर हमला कर दिया. पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति बुर्का पहने हुआ था. वह बाइक से उतरकर दुकान की खिड़की से ग्रेनेड फेंक दिया. इसके बाद वह वहां से भागने में सफल रहा. दुकान पर कार्यरत चार कर्मचारी घायल हो गए जिनमें एक की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
तीनों घायलों का इलाज चल रहा है
सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान राजौरी जिले के रंजीत सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा अन्य घायल कर्मचारियों की पहचान कठुआ के बिलावर निवासी गोवर्धन सिंह, रवि कुमार और राजौरी के कांगड़ा निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गोविंद सिंह को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kashmir, Terrorist attack
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'