साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं. इनकी शादी की डेट भी सामने आ गई है, जो कि 9 जून बताई जा रही है. ऐसे में अब इसी बीच कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों प्यार बांटते दिख रहे हैं. विग्नेश एक्ट्रेस पर रेस्त्रां में ही जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Nayanthara viral video) है, जिसे खुद एक्ट्रेस के होने वाले पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस दौरान उनके चेहरे पर स्माइल और शर्माहट साफतौर से देखी जा सकती है.
विग्नेश शिवान ने इंस्टाग्राम (Vignesh Shivan instagram) पर अपना वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘खाने का समय है. खुशी उसे स्थानीय खाना खिला रही है. एक पसंदीदा समुद्री भोजन रेस्तरां से केवल एक ही स्थान पर हम खाने का आनंद लेते हैं. ये अच्छे घर हैं, जहां इतना स्वादिष्ट खाना हो’. इनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल के बीच शानदा केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इनके वीडियो पर फैंस भी शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. बहरहाल, विग्नेश शिवान और नयनतारा (Nayanthara-Vignesh Shivan marriage) इन दिनों अपनी शादी को लेकर हॉट टॉपिक बने हुए हैं. कपल अपने रिश्ते को नाम देने के लिए तैयार है. दोनों तिरुमाला तिरुपति मंदिर (Tirumala Tirupati temple) में शादी करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये 9 जून को परिणय सूत्र में बंधेंगे. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही शामिल होंगे.
View this post on Instagram
नयनतारा और विग्नेश शिवान (Nayanthara-Vignesh Shivan love Story) की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘Naanum Rowdy Dhaan’ के सेट से शुरू हुई थी. यहां इनकी मुलाकात हुई और कुछ समय में ही गहरी दोस्ती हो गई और कुछ समय के बाद ही इन्हें प्यार का एहसास हो गया. दोनों 5 सालों से रिलेशनशिप में हैं. ये केवल एक बेहतरीन कपल ही नहीं हैं बल्कि एक टीम हैं, जो अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ और मेहनत से करते हैं. ‘रॉकी’ की हिट के बाद अब कपल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal’ में साथ काम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nayanthara, South Indian Actress, South Indian Beauty