नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,233 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,233 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,881 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,36,710 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 194.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र और केरल का हाल
पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में कोविड-19 के मरीज 80 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1242 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 फीसदी मामले मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के हैं. बीते सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 676 नए मामले सामने आए थे. हालांकि राहत की बात यह थी कि एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई थी.
मंगलवार को नए संक्रमित मिलने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 71 हजार 776 हो गई है. वहीं अब तक 19 हजार 569 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना टेस्टिंग अब तक 1 करोड़ 72 लाख 7 हजार 993 लोगों की हो चुकी है. वहीं इस बीच केरल में, बीते मंगलवार को 2,000 से अधिक नए कोविड मामले सामने आए, जिसमें दो मौतें हुईं. राज्य में कोविड के मामलों में मंगलवार को 2,271 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 450 नए मामले आने से हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत भी हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, राजधानी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 1.92 फीसदी रही.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus
Liger: गुजरात में भव्य तरीके से हुआ विजय देवरकोंडा- अनन्या का स्वागत, तेलुगू स्टार के लिए क्रेजी दिखे फैंस; देखिए
Pics: 2 शादियां कर चुके यश कुमार फिर बने दूल्हा! वेडिंग गेटअप में इस नई एक्ट्रेस संग आए नजर, देखिए
इन 5 मैच विनर खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', एशिया कप में अनदेखी से मिला हिंट