मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पूर्व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर विधानसभा के भंग होने का संकेत दे दिया है, जिसके बाद से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. भाजपा के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर एकत्रित हो रहे हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें अब वह वर्चुअली हिस्सा लेंगे. वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ और बालासाहेब थोराट ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra, Uddhav thackeray