man arrested for writing khalistani slogans on walls nodbk
करनाल में दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाला शख्स गिरफ्तार, अमेरिका से मिल रहा था निर्देश
करनाल शहर में स्थित दयाल सिंह कॉलेज व डीएवी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में एक आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
Karnal News: लोकेशन भी उसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. आरोपी मनजीत को आज अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व दूसरे आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा.
करनाल. करनाल शहर में स्थित दयाल सिंह कॉलेज व डीएवी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में एक आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस वारदात के संबंध में दिनांक 20 जून 2022 को करनाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दयाल सिंह कॉलेज और डीएवी स्कूल की सामने की दीवारों पर कुछ नारे लिखे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन की टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि दीवार पर कुछ खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए थे. जिसमें कुछ नारे पंजाबी और कुछ नारे अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए थे.
इस संबंध में गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा तैयार और रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें इस घटना का उल्लेख किया गया था. इस संबंध में तत्कालीन थाना प्रबंधक सिविल लाइन निरीक्षक संदीप कुमार के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 153ए, 120बी भारतीय दंड संहिता व गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम 1967 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए करनाल पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया. तफ्तीश के दौरान 3 जुलाई 2022 को देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी मनजीत पुत्र हरजिंदर वासी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अपने एक अन्य साथी रेशम सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया था. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यूएसए में स्थित व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से आरोपी से सम्पर्क किया था व कार्य करने पर एक हजार अमेरिकन डॉलर देने का वादा किया था.
लोकेशन भी उसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. आरोपी मनजीत को आज अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व दूसरे आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा.