होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: काजोल से हारे अजय देवगन, कपल का तेवर देख हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस

VIDEO: काजोल से हारे अजय देवगन, कपल का तेवर देख हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस

काजोल से हारे अजय देवगन, कपल का तेवर देख हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस  (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ajaydevgn)

काजोल से हारे अजय देवगन, कपल का तेवर देख हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ajaydevgn)

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) बॉलीवुड के आदर्श कपल में शुमार हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. फैंस क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. यह जोड़ी अक्सर एक दूसरे की टांग खिंचाई करने के लिए बॉलीवुड में फेमस हैं. यह क्यूट कपल अपने फनी एक्टिविटी से समय-समय पर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते हुए देखा जाता है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से अजय देवगन द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. जी हां! एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लविंग वाइफ काजोल संग एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए अजय ने ये कबूल किया है कि काजोल ने उन्हें हरा दिया.

अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने स्मोकिंग को लेकर वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में दो वीडियो के क्लिक को एक साथ जोड़कर शेयर किया गया है. वीडियो के पहले क्लिप में काजोल देखती हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि काजोल फोन पर किसी से बात कर रही होती हैं, तभी एक महिला आती हैं और कहती हैं, मैम यहां स्मोकिंग करना मना है. महिला की बात सुनकर काजोल सिगरेट दिखाते हुए कहती हैं, जली है क्या? महिला कहती जवाब में कहती है नहीं, फिर काजोल तेवर दिखाते हुए कहती हैं तब! वीडियो के दूसरे क्लिप में अजय देवगन भी एक व्यक्ति के इस तरह के सवाल का जवाब देते हुए तेवर दिखाते हुए दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

वायरल हुआ कपल का वीडियो
अजय इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में कजोल को टैग करते हुए लिखा, ‘अरे, @kajol ने मुझे हरा दिया’. अजय के इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं वीडियो देखकर फैंस हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं. एक्टर के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर एक लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों रिस्पॉन्स किया है.

अजय की आने वाली फिल्म
आपको बता दें कि अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी है जिसकी बॉन्डिंग देख फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. जब भी दोनों कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होती है फैंस उस पर खूब प्यार लुटाते हैं. काम की बात करें को अजय देवगन इन दिनों साउथ की कैथी की हिंदी रीमेक भोला में बिजी हैं. इसके अलावा वह ‘दृश्यम 2’ पर लगातार काम कर रहे हैं.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Kajol, Kajol Devgn

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें