DHL एक्सप्रेस को 2022 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल का दर्जा दिया गया है. दुनिया की बेहतरीन लॉजिस्टिक कंपनी की 220 से अधिक देशों में काम कर रही है. इस सर्वेक्षण में शामिल 91% कर्मचारियों ने इसे काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह बताया, जबकि 94% ने यह भी कहा कि कंपनी विविधता को बढ़ावा देती है. (Image- DHLExpressIndia) होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Hilton इस सूची में दूसरे पायदान पर है. इसके दुनिया भर में 150,000 से अधिक कर्मचारी हैं और सर्वेक्षण में शामिल 86% लोगों ने विशेष रूप से हायरिंग प्रोसेस और सैलरी को लेकर कंपनी की पॉलिसी को लाजवाब बताया है. (Image- HiltonHotels) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Cisco है, जहां काम करने वाले 92% कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इन एम्लाइज ने काम करने के लिए इस ऑर्गेनाइजेशन को बेहतरीन जगह बताया. (Image- Cisco) Salesforce के 89% कर्मचारियों को लगता है कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जबकि 89% का मानना है कि वे जो काम करते हैं उसके लिए उन्हें उचित भुगतान किया जाता है. सैन फ्रांसिस्को स्थित सेल्सफोर्स के दुनिया भर में 86,000 से अधिक कर्मचारी हैं.(Image- salesforce) लक्समबर्ग स्थित Millicom केबल और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. इस संस्थान में काम करने वाले 96% कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें यह जॉब करने पर गर्व महसूस होता है. वहीं, 86% ने इसे काम करने के लिए एक शानदार कार्यस्थल बताया है. (Image- Millicom) बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी AbbVie का मुख्यालय शिकागो में है और दुनिया भर में इसके 50,000 से अधिक कर्मचारी हैं.इनमें से 86 फीसदी ने एम्पलाइड ने इसे काम करने की बेहतरीन जगह बताया है. (Image- AbbVie) दुनिया भर में 415,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ Deloitte इस सूची में सबसे बड़ा एम्पलॉयर है. इस सर्वेक्षण में शामिलडेलोइट के 80% कर्मचारियों ने इसे काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह बताया, जबकि उनके 89% ग्राहकों ने उनकी सेवा को बेहतरीनकरार दिया है. (Image- Twitter@Deloitte) लिकटेंस्टीन स्थित Hilti दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों की सूची में आठवें स्थान पर है. इसके 32 हजार ग्लोबल कर्मचारियों में से 85% नेइसे काम करने के लिए एक शानदार जगह बताया, जबकि 87% ने कहा कि उन्होंने ऑफिस में बहुत एन्जॉय किया है. (Image- Twitter@Hilti) विस्कॉन्सिन स्थित SC Johnson के दुनिया भर में 12,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिनमें से 86% इसे काम करने के लिए एकशानदार जगह बताई है. (Image- Twitter@SC Johnson) Stryker दुनिया की बेहतरीन मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है. कंपनी के 48,000 कर्मचारियों में से 85% ने इसे काम करने के लिए एक शानदार जगह बताया है. (Image- Twitter@Stryker)