GDS Bharti : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन 16 फरवरी तक कर सकते हैं.
Sarkari Naukri 2023, India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023 : 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. भारतीय डाक ने 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की भर्ती वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है. आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू हुई है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक की 40889 वैकेंसी है.
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में होगी.
ग्रामीण डाक सेवक को कितनी मिलेगी सैलरी (TRCA Slab)
ब्रांच पोस्टमास्टर-.12,000/- -29,380/
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर-10,000/- -24,470/-
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं में इंग्लिश और मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है. साथ ही संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा भी पढ़ी होनी चाहिए. इन सब के अलावा साइकिल चलानी आनी चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी जरूरी है. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार को 18 से 40 साल आयु के बीच का होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट इस प्रकार मिलेगी-
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें-
SSC Stenographer final answer key: एसएससी स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
Pariksha Pe Charcha Certificate 2023: परीक्षा पे चर्चा का सर्टिफिकेट करें डाउनलोड, जानें स्टे
.
Tags: Government jobs, India post, Jobs news