जैसा कि अरविंद अकेला कल्लू ने हमारे न्यूज18 लोकल से बात करते हुए अपने हनीमून प्लान के बारे में बताया था कि वे परिवार संग तीर्थस्थलों का भ्रमण करेंगे और अब उनकी यात्रा शुरू हो चुकी है. अभिनेता और सिंगर ने हाल ही में अपनी पहली तीर्थयात्रा की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वे न सिर्फ वाइफ शिवानी बल्कि पेरेंट्स भी साथ दिख रहे हैं. बीते दिन अरविंद अकेला कल्लू मध्य प्रदेश के तीर्थस्थल मैहर पहुंचे. उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कृपा बनवले रही ए माई..जय हो शारदा भवानी मइया..जय माता दी.’ बीते दिन अरविंद अकेला कल्लू मध्य प्रदेश के तीर्थस्थल मैहर पहुंचे. उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कृपा बनवले रही ए माई..जय हो शारदा भवानी मइया..जय माता दी.’ बीते दिन अरविंद अकेला कल्लू मध्य प्रदेश के तीर्थस्थल मैहर पहुंचे. उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कृपा बनवले रही ए माई..जय हो शारदा भवानी मइया..जय माता दी.’ अभिनेता ने शादी के बाद कपल हनीमून पर जाने की बजाए परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं. इस बहाने सभी परिजन एक दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिता रहे हैं. तस्वीर में अभिनेता की वाइफ पारंपरिक लिबास में दिख रही हैं. हाल ही में जब कल्लू से हनीमून को लेकर सवाल किया गया तो कल्लू ने बताया कि उन्होंने सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की है. इसलिए, अब शादी के बाद पूरे परिवार के साथ देश के बड़े तीर्थस्थलों का भ्रमण करने का प्लान बनाया है. अभिनेता की बातों से लगता है कि उन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स की तरह भोजपुरी कलाकार कल्लू मालदीव-स्विट्जरलैंड या दुबई जैसे हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने की बजाए धार्मिक जगहों पर जाने का प्लान बनाया है.