उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी से विशेष बातचीत की. (News18 India Photo)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2023 के सबसे धमाकेदार इंटरव्यू में Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने राम मंदिर, यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023, मथुरा-काशी, वन ट्रिलियन इकॉनोमी के अपने लक्ष्य, रामचरितमानस विवाद, भाजपा के मिशन 2024, धर्मांतरण, बॉयकॉट कल्चर जैसे तमाम मुद्दों पर पूछे गए सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इंटरव्यू के दौरान इस साल 10 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं के बारे में भी योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी.
इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देखिए भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकारें हैं, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाया है. भारतीय जनता पार्टी का मतलब डबल इंजन की सरकार, तब शासन की गति मीटर गेज की नहीं होती, बल्कि बुलेट ट्रेन की होती है और यह भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिलता है. वहां विकास के कार्य हों, वहां पर लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य हो या गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य, जमीन पर दिखाई देता है. ये बातें चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी करती हैं.’
कर्नाटक में कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष दिखाई पड़ रही है, राजस्थान में अशोक गहलोत प्रभावी नेता हैं, मध्य प्रदेश में कमलनाथ के रूप में चुनौती है, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, ऐसे में क्या भाजपा इन 4 राज्यों में सरकार बना पाएगी?
इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देखिए कांग्रेस के कुशासन से देश उब चुका है. राजस्थान हो या छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में जनता में एक असुरक्षा का वातावरण है. डेवलपमेंट के कार्य बाधित हैं. शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से समाज के प्रत्येक तबके को नहीं प्राप्त हो रहा. इसके विपरीत आप देखेंगे कि मध्य प्रदेश और कनार्टक में डेवलपमेंट ने एक स्पीड पकड़ी है. केंद्र और राज्यों में जब एक ही पार्टी की सरकार होती है, तो विकास की गति कई गुना बढ़ जाती है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सोशल वेलफेयर के क्षेत्र में अच्छा काम होता है. इसका उदाहरण एमपी और कर्नाटक हैं. भाजपा को इन राज्यों के चुनावों में अच्छी सफलता मिलेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Interview
शोएब मलिक ने खूबसूरत एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की बधाई, अफेयर की गॉसिप, सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें फिर शुरू
शादाब खान का टी20 में धमाल, पूरी की विकेटों की सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी
PHOTOS: 'देवी आई है', तेजस्वी की ये तस्वीर वायरल, चर्चा में तेज प्रताप का ट्वीट, लालू परिवार में छाई खुशी!