सारा अली खान एयरपोर्ट पर फैंस के साथ तस्वीरें खिंंचा रही थीं. (Image- Viral Bhayani)
ये बात सही भी है, स्टार्स का कद उनके फैंस ही तय करते हैं. लेकिन कई बार फैंस कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जो हैरान कर देती है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ एयरपोर्ट पर हुआ, जो देखकर खुद सारा भी घबरा गईं. ताज्जुब की बात ये है कि सारा की मम्मी अमृता सिंह भी उनके साथ ही थीं. लेकिन ऐयरपोर्ट पर एक फीमेल फैन की इस हरकत ने सारा को काफी शॉक कर दिया.
दरअसल सारा अली खान अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ उनका जन्मदिन मना कर वेकेशन से लौट रही थीं. गुरुवार को सारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां मीडिया के कैमरों के अलावा कई फैंस भी सारा की तस्वीरें खींचने लगे. 27 साल की एक्ट्रेस सारा ने भी मुस्कुराते हुए कई फैंस के साथ तस्वीर खिंचाई. सारा आगे बढ़ ही रही थीं कि कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचाने लगे. तभी एक लड़की आई और उसने सारा के साथ हाथ मिलाया. सारा ने भी मुस्कुराकर हाथ मिलाया और आगे बढ़ने लगीं. लेकिन तभी इस लड़की ने जाते-जाते सारा के चेहरे पर हाथ लगाने की कोशिश की. ये हरकत इतनी अचानक हुई कि सारा कुछ समझ ही नहीं पाईं. एक्ट्रेस कुछ पलों के लिए सकपकाईं और आगे बढ़ गईं. आप भी देखिए ये वीडियो.
आपको बता दें कि सारा अली खान की मां अमृता सिंह भी एयरपोर्ट पर उनके साथ थीं. आज अमृता सिंह का बर्थडे है. अमृता आज यानी 9 फरवरी को 65 साल की हो गई हैं.
वहीं सारा अली खान की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कई प्रोक्ट्स में नजर आने वाली हैं. सारा अली खान आने वाली फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी जो एक थ्रिलर होगी. इसके अलावा वह ‘मेट्रो इन डिनो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sara Ali Khan