Advertisement

इस किसान ने शुरू की ऐसी खेती, साल भर होती है कमाई, देखने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचते हैं लोग

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

methods of farming in agriculture: खेती-किसानी तो बहुत लोग करते हैं लेकिन, इससे मुनाफा कुछ ही लोग कमा पाते हैं. अधिकतर लोग सीजनी खेती करते हैं लेकिन, कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनको अपनाकर आप खेती से साल भर कमाई कर सकते हैं.

X
title=

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा के बेझा गांव के रहने वाले रामानंदन प्रसाद सिंह इन दिनों खेती में नई तकनीक अपनाकर नई पहचान बना रहे हैं. 4 एकड़ के फैले बागान में रामानंदन इंटीग्रेटेड फार्मिंग करते हैं और 25 राज्यों में फलने वाली फली लगाए हुए हैं. इसके साथ ही मछली पालन, हंस पालन, गौ पालन, सभी के लिए समुचित व्यवस्था किए हुए है।

रामानंदन प्रसाद सिंह बताते है कि इंटीग्रेटेड फार्मिग सिस्टम यानी एकीकृत कृषि प्रणाली विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए है. बड़े किसान भी इस तरीके से खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं. एकीकृत कृषि प्रणाली का मुख्य उद्देश्य खेती की जमीन के हर हिस्से का सही तरीके से इस्तेमाल करना है. इसके तहत आप एक साथ अलग-अलग फसल, फूल, सब्जी, मवेशी पालन, फल उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन इत्यादि कर सकते हैं. इससे आप अपने संसाधनों का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे लागत में कमी आएगी और उत्पादकता बढ़ेगी. एकीकृत कृषि प्रणाली पर्यावरण के अनुकूल है और यह खेत की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाती है. सरकार का जो प्राकृतिक खेती का कॉन्सेप्ट है यह उसी तरह का है.
किसान बताते हैं कि इस तरह की खेती में आपको साल भर किसी न किसी रूप में मुनाफा होगा ही. इसका कोई सीजन नहीं होता है. दरअसल, इंटीग्रेटेड या एकीकृत कृषि प्रणाली में सभी तरह के फल और पशुपालन की भी व्यवस्था होती है. इससे साल भर कुछ न कुछ फायदा होता रहता है.
किसान बताते हैं कि उनके बागान में पिछले 10 सालों से किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है इसलिए उनके बागानों में उगी सब्जी और फलों की डिमांड रहती है. जो लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं और उनको जानकारी होती है वे सभी यहां से खरीदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का माइंड सेट होता है कि केमिकल डालने से फसल में ज्यादा उत्पादन होता है वो गलत है. जैविक खेती से भी अपनी फसल को बेहतर कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को कहा कि समय के साथ अपने खेती के तरीकों को भी बदलिए अपडेट कीजिए और जागरूक बनिए ताकि खेती से भी आपकी अपनी पहचान बन सके और खेतों में बंपर पैदावार हो सके.
homeagriculture
मुजफ्फरपुर के किसान ने शुरू की ऐसी खेती, साल भर होती है कमाई
और पढ़ें