डॉग मीट फेस्टीवल में कुत्तों को किया जाता है प्रताड़ित (Image: NoToDogMeat)
कुत्ते इसानों के अच्छे और वफादार दोस्त माने जाते हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी भी हैं जहां इनकी पूजा भी की जाती है लेकिन चीन (China) के यूलिन (Yulin) में डॉग मीट फेस्टिवल (Dog Meat Festival) मनाया जाता है, जिसके बारे में जानकर आप भी शायद चौंक जाएंगे.
दरअसल, हर साल 10 दिनों तक इस फेस्टिवल को मनाया जाता है, जिसमें बड़े पैमाने पर कुत्तों को बेरहमी से मारा जाता है. आपको बता दें कि इस दौरान कुत्तों को अलग-अलग जगहों से लाया जाता है. जिसके बाद इन्हें जिंदा या मुर्दा आग में जला कर भूना जाता है. जानकारी के मुताबिक इसके बाद उन कुत्तों को दुकानों पर बेचने के लिए टांग दिया जाता हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पशुओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ तमाम मुहिम और कोविड19 आपदा (COVID19 Pandemic) को दरकिनार कर इस साल भी 21 जून से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कई सारे कुत्तों की बलि चढ़ा दी गई.
डॉ पीटर ली कर चुके हैं आगाह
आपको बता दें कि ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (Humane Society International) के चाइना पॉलिसी एक्सपर्ट (China Policy Expert) डॉ पीटर ली (Doctor Peter Li) ने आगाह किया था कि कोरोना संकट के चलते इस फेस्टीवल के आयोजन की वजह से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उनके मुताबिक फेस्टिवल में लोगों के इकट्ठा होने और कुत्ते का मांस खाने से कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. आपको यह भी बता दें कि शेन्झेन (Shenzhen) समेत कई जगहों पर वहां की सरकारों ने कोरोना महामारी के चलते कुत्ते के मांस को खाने पर बैन लगाया हुआ है लेकिन फिर भी यूलिन में इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- दुनिया के वो देश, जहां होती है कुत्तों की पूजा, भगवान की तरह मंदिरों में बनी हैं मूर्तियां
फेस्टिवल से पहले सक्रिय रहता है गैंग
आपको बता दें कि इस फेस्टिवल से पहले कई ऐसे गैंग सक्रिय रहते हैं जो सड़क के आवारा कुत्तों को पकड़ लेते हैं या लोगों के घर से उनके पालतू कुत्तों को चुरा लेते हैं या फिर मालिक से ही उनके कुत्ते को खरीद लेते हैं और बाद में फेस्टिवल के लिए उन कुत्तों को ले जाते हैं. जानकारी के अनुसार कुत्तों को आग में जलाने से पहले भी कई तरह की प्रताड़नाएं दी जाती हैं. कुत्तों को पिंजरों में बंद कर दिया जाता है, उन्हें बांध कर कई दिनों तक भूखा रखा जाता है. इसके बाद फेस्टिवल के दौरान इनके मांस को बेचा जाता है. आपको यह भी बता दें कि इस फेस्टिवल की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. जिसके बाद से हर साल वहां से शरीर में सिरहन पैदा करने वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं.
कुत्तों को ट्रकों में बुरी तरह ठूस कर ले जाते हैं
जानकारी के मुताबिक इस बार फेस्टिवल के लिए लाए जा रहे कई कुत्तों को इस कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक्टिविस्ट्स (Activists) ने आजाद कराया लेकिन फिर भी एक ट्रक कुत्तों को ले जाने में कामयाब रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्तों को ट्रक में बुरी तरह भर कर यूलिन ले जाया जा रहा था. आपको बता दें कि NoToDogMeat एनजीओ की सीईओ जूलिया डी कैडेट (Julia de Cadenet) ने इस बात की जानकारी दी थी कि यूलिन के अधिकारियों ने साफ किया है कि कुत्तों को लाइव मारना अवैध है और ऐसा करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा लेकिन माना जा रहा है कि इस साल भी हजारों कुत्तों को मारा गया है. आपको बता दें कि पेटा (Peta) भी लगातार इस फेस्टिवल के खिलाफ आवाज उठाता आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China