दहशत के मारे घरों के खिड़कियां और दरवाजे तक बंद कर लिए. (Photo-Facebook-Matt Devitt )
मगरमच्छ चाहे चिड़ियाघर में हो या नदी में, अगर दिख जाए तो हालत खराब हो जाती है. लेकिन सोचिए कि अगर आप सुबह-सुबह सोकर उठे हों, मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे हों और सामने मगरमच्छ टहलता दिख जाए तो क्या होगा? अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाएगी. अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसा ही हुआ. 10 फुट लंबा एक मगरमच्छ अचानक कॉलोनी में घुस आया और लोग दहशत के मारे कांप उठे. दहशत के मारे घरों के खिड़कियां और दरवाजे तक बंद कर लिए.
फेसबुक पर मौसम विज्ञानी मैट डेविड ने इसका वीडियो पोस्ट किया है. इसमें अमीर लोगों की गेटेड बस्ती में एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग भयभीत हैं. वीडियो में एक महिला को स्पेनिश में कहते हुए सुना जा सकता है ‘हे भगवान!’ क्या यह यहां भी आ गया. वास्तव में यह बहुत बड़ा है! एक अन्य महिला ने डरते हुए कहा, यह 10 फुट से ज्यादा लंबा लग रहा है. इसने कॉलोनी को जुरासिक पार्क बना दिया.
13 लाख से ज्यादा मगरमच्छ यहां
फ्लोरिडा में लगभग 13 लाख से ज्यादा मगरमच्छ पाए जाते हैं. शहर के पास एक नदी भी है, जहां से अक्सर मगरमच्छ कॉलोनियों में घुस जाया करते हैं. इसके लिए लोग कॉलोनियों में खास तरह की सुरक्षा रखते हैं. इतना ही नहीं, हर कॉलोनी में मगरमच्छ को काबू करने वाली एक टीम भी होती है. क्योंकि लोगों को पता है कि कभी भी यहां यह विशालकाय जीव पहुंच सकता है. 2020 में यहां एक मगरमच्छ पाया गया था जो 1,008 पाउंड का था और जिसकी लंबाई 13 फुट से ज्यादा थी. हालांकि, वन विभाग ने खतरनाक मगरमच्छों को कॉलोनी से हटा दिया है फिर भी डर लगा रहता है.
फोटो में ही देखकर डर लग रहा
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. करीब सात हजार लाइक्स मिले हैं. लोग इसे भयानक बता रहे हैं. एक महिला ने लिखा, इसे फोटो में ही देखकर डर लगता है, सोचिए सामने आ जाए तो क्या होगा. दूसरे ने कमेंट किया, यह बहुत डरावना है. मैं फ्लोरिडा में रहती हूं. अब तो और भी सतर्क रहना होगा. खासकर मेरे डॉग को तो यूं ही चबा जाएगा. जिस इलाके में यह मगरमच्छ घुसा वहां धनाड्य लोग रहते हैं. जिनका लंबा बिजनेस है. गोल्फ खेलना, बाइकिंग और जॉगिंग शौक है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news