सौ.सोशल मीडिया:कमरे को हॉस्पिटल की तरह सेटकर वहीं पर बैठी तस्वीरें साझा करती थी लड़की, खुद को कैंसर पेशेंट बताकर की ठगी
कुछ लोग पैसे ठगने के लिए ऐसी वजहों और झूठ का इस्तेमाल करते हैं. जिसपर लोग झट से भरोसा कर ले जाए और फिर सहानुभूति जीत कर उन्हीं लोगों को वह धोखा देते हैं. एक ऐसी ही लड़की ने पैसे ऐंठने के लिए खुद के कैंसरग्रस्त होने की झूठी कहानी रची और फिर उसे सच साबित करने के लिए खूब सारे मेडिकल इक्विपमेंट से लैस होकर अपनी तस्वीरें इन्टरनेट पर डालती रही. ताकि लोगों को यकीन हो जाए की वो सच में कैंसर पेशेंट हैं. लेकिन जब सच सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
19 साल की मैडिसन मैरी रुसो ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद को कैंसर पेशेंट बताकर लोगों की सहानुभूति जीती और फिर करीब 493 लोगों से इलाज के नाम पर लाखों का फंड इकट्ठा किया. लेकिन आखिर में पता चला की वो लड़की इलाज के नाम पर मिले पैसों से ऐश कर रही थी और लोगों को झूठा झांसा दे रही थी.
कैंसर के नाम सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाकर उगाहे पैसे
डेली मेल के मुताबिक, मेडिसिन जब लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीमार के रूप में साझा करती थी उसे देखकर कुछ डॉक्टर्स को उनपर शक होने लगा और उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी. जिसमें उन्होंने दावा किया कि खुद को कैंसर पेशेंट बताने वाली लड़की की मेडिकल इक्विपमेंट्स की प्लेसमेंट उन्हें कई बार गलत लगी, जिससे उनका शक गहरा गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच की और मेडिसिन के घर पर तलाशी ली तो वहां उन्हें ढेर सारे मेडिकल इक्विपमेंट्स मिले. जिसने शक को सच साबित कर दिया. साथ ही यह भी पता चला कि वो तो पार्ट टाइम जॉब करती है, गोल्फ खेलती है और ऐशोआराम की जिंदगी गुजार रही हैं. उनकी मेडिकल हिस्ट्री में कैंसर या किसी भी गंभीर बिमारी का कहीं कोई जिक्र नहीं मिला.
मामला ज्यादा गंभीर इसलिए बन गया क्योंकि मेडिसिन ने कैंसर के इलाज के लिए GoFundMe पेज पर लोगों से पैसों की मदद की अपील की थी. 493 लोगों ने लाखों रुपए उसे इलाज के नाम पर डोनेट भी कर दिए थे. लेकिन फ्रॉड का मामला उजागर होने के बाद आगे और कलेक्शन से रोक दिया गया.
इलाज के नाम पर लड़की ने की बड़ी ठगी
Iowa (आयोवा) की रहने वाली मेडिसिन मैरी रूसो ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया कि वो कैंसर पेशेंट हैं और डॉक्टरों ने उन्हें बस 5 साल तक का वक्त दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्टेज 2 का पैंक्रियाज़ कैन्सर है. जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी के पास फुटबॉल के आकार का ट्यूमर हो गया है जो आसपास के हिस्सों को प्रभावित कर रहा है जिसके चलते वह ठीक से उठना बैठना और खड़े होना नहीं कर पाती हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले से जुड़ी हुई लंबी चौड़ी दुख भारी कहानियां भी साझा की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैंसर से लड़ते हुए कैसे वो अपनी जिंदगी बसर कर रही हैं. हालांकि अब पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है और अगर उन पर लगे फ्रॉड के आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news