होम /न्यूज /अजब गजब /खिड़की वाले सीट के लिए महिला ने की रिक्वेस्ट, पैसेंजर ने नही दिया तो प्लेन में शुरू हुई मारपीट, गाली-गलौज, फिर

खिड़की वाले सीट के लिए महिला ने की रिक्वेस्ट, पैसेंजर ने नही दिया तो प्लेन में शुरू हुई मारपीट, गाली-गलौज, फिर

सौ.ट्विटर/@MikeSington: फ्लाइट में विंडो सीट के लिए 2 परिवारों में मची जंग, 2 घंटे तक यात्रा रोक झगड़ा सुलझाता रहा स्टाफ

सौ.ट्विटर/@MikeSington: फ्लाइट में विंडो सीट के लिए 2 परिवारों में मची जंग, 2 घंटे तक यात्रा रोक झगड़ा सुलझाता रहा स्टाफ

ट्विटर के @MikeSington पर फ्लाइट में फिर से झगड़े का वीडियो वायरल हो गया. घटना ब्राज़ील की है जहां विंडो सीट को लेकर 2 पर ...अधिक पढ़ें

लगता है आसमान में उड़ान भरने वालों के तेवर सातवें आसमान पर ही रहने लगे हैं. तभी तो वो लोक-लाज, लिहाज़, तमीज़ सबकुछ तेज़ी से भूलते जा रहे हैं. और फिर खुद ही अपना तमाशा भी बनवाने में जुट जाते हैं. ये बातें इसलिए कहनी पड़ रही हैं, क्योंकि फ्लाइट के अंदर से मारपीट, बवाल, हंगामें और गाली-गलौज की घटनाएं कुछ ज्यादा ही होने लगी हैं. अक्सर सम्मानित माने जाने वाले सफर की डर्टी पिक्टर्स लगातार सामने आना शर्मनाक है.

ट्विटर के @MikeSington पर फ्लाइट में फिर से झगड़े का वीडियो वायरल हो गया. घटना ब्राज़ील की है जहां विंडो सीट को लेकर दो परिवारों में ऐसा घमासान मचा कि 2 घंटे देर हो गयी फ्लाइट. आखिर में पूरा स्टाफ झगड़ा सुलझाने में जुटा रहा. लेकिन दोनों परिवारों को उतारने के बाद ही यात्रा आगे बढ़ पायी. घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

खिड़की वाली सीट के लिए फ्लाइट में जूतम-पैजार
वायरल वीडियो 2 फरवरी का बताया जा रहा है. जब फ्लाइट संख्या जी3 1659 के टेकऑफ के पहले ही अंदर हंगामा मच गया. दो परिवार एक दूसरे से जानवरों की तरह लड़ रहे थे. नतीजा ये हुआ कि बेहद क्लासी और सभ्रांत लोगों द्वारा चुनी जाने वाली यात्रा का भ्रम टूटा और दिखा मछली बाज़ार जैसा मंजर. लोग एक दूसरे को गालियां दे रहे थे, सीट पर चढ़-चढ़कर मारपीट और खींचतान कर रहे थे. और तो और इसमें महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही थीं.

हवाई जहाज़ में मछली बाज़ार जैसा मंजर
बताया गया कि मामला विंडो सीट को लेकर शुरु हुआ, जो देखते ही देखते इतना विकराल हो गया कि पूरा स्टाफ, यहां तक की पायलट को भी झगड़ा सुलझाने आना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि लगातार लड़ाई के चलते फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई. दरअसल एक महिला ने अपने दिव्यांग बच्चे के लिए एक यात्री के विंडो सीट एक्सचेंज की रिक्वेस्ट की थी. लेकिन सामने से इनकार सुनते ही महिला बौखला गई और गाली गलौज करने लगी. बस यही बात घमासान में बदल गई. और आखिर में झगड़ा कर रहे दोनों परिवारों को फ्लाइट से उताकर ही उड़ान भरनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने लाख समझाने के बाद भी मारपीट नहीं रोकी. घटना की पुष्टि खुद एयरलाइन ने की.

Tags: Ajab Gajab news, Brazil, Flight, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें