20 महीने का एक बच्चा, जिसकी हादसे में धड़कन रुक गई थी. डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत के बाद उसकी जान बचा ली_ (Photo-Twitter-@LHSCCanada)
साइंस में चमत्कार होते रहते हैं. और बात जब मेडिकल क्षेत्र की हो तो पूरी दुनिया टकटकी लगाए उसे देखती रहती है. एक ऐसा ही चमत्कार कुछ दिन पहले कनाडा में हुआ. 20 महीने का एक बच्चा होम डेकेयर में आउटडोर पूल से नीचे गिर गया. पांच मिनट तक वहीं फंसा रहा. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो शरीर बिल्कुल ठंड पड़ चुका था. तीन घंटे तक उसकी सांसें थमीं रहीं. पहली बार तो डॉक्टरों ने उसे मृत मान लिया था. पर बाद में चार्लोट एलेनोर एंगलहार्ट अस्पताल के स्टाफ ने वह चमत्कार कर दिखाया जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है.
सीबीसी न्यूज के मुताबिक, घटना लंदन से 100 किलोमीटर दूर पेट्रोलिया की है. वायलन सॉन्डर्स नाम का यह मासूम खेलते-खेलते आउटडोर पूल में गिर गया. करीब पांच मिनट बाद उसे बचावकर्मियों ने बाहर निकाला. सांसें थम सी गई थीं. पूरा शरीर ठंडा पड़ चुका था. भागकर अस्पताल ले गए. आमतौर पर वहां डॉक्टरों की संख्या कम ही रहती है. लेकिन जब बच्चे की हालत देखी तो सभी डॉक्टर्स और नर्स अपना काम बंद करके बच्चे को बचाने में जुट गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि तीन घंटे तक स्टाफ ने बारी-बारी से उसे सीपीआर (CPR) दिया. और अंतत: बचाने में कामयाब रहे.
सारा काम छोड़कर बचाने में जुटे
लंदन हेल्थ साइंसेज सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब मेडिकल स्टाफ ने सुना कि वायलन आ रहा है, तो हर कोई जो मदद के लिए आ सकता था आगे आ गया. डॉक्टर टेलर ने कहा, यह वास्तव में एक टीम वर्क था. ईएमएस कर्मियों ने कंप्रेशर्स चलाया. लैब टेक के कर्मचारी एक जगह पर कमरे में पोर्टेबल हीटर रख रहे थे और नर्स वार्मिंग में मदद करने के लिए माइक्रोवेव का पानी चला रहीं थीं. पूरे समय लंदन के सीनियर डॉक्टर्स की टीम हमें मदद कर रही थी.
डॉक्टर भी रह गए हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास की वजह से वायलन की हालत में काफी सुधार हुआ. बीती 6 फरवरी को उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. डॉक्टरों ने इसे चिकित्सा जगत में एक चमत्कार बताया. डॉक्टर टिजसेन से कहा कि यह हमारे कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क की जीत है. एक बार सांसें लौटने के बाद उस बच्चे ने खुद भी बड़ी हिम्मत दिखाई. सभी कर्मियों ने बहुत अच्छी तरह से काम किया और बच्चे की देखभाल की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं रखी. हमें भी इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news