जमीन की खुदाई में मिली 2000 साल पुरानी कब्र, अंदर थे ऐसे कंकाल, एक्सपर्ट हुए हैरान, क्या दी गई थी बलि?
Written by:
Last Updated:
2000 साल पुरानी इन 9 कब्रों में करीब 28 प्राचीन घोड़ों (France 28 horses in grave) के कंकाल बरामद हुए हैं. आर्कियोलॉजिस्ट्स का दावा है कि घोड़े (Ancient horse grave) किसी पैटर्न में दफनाए गए थे. जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी अनुष्ठान के नाम पर उनकी बलि चढ़ाई गई है.
घोड़ों की प्राचीन कब्र फ्रांस में मिली है. (फोटो: National Institute for Preventive Archaeological Research)इस धरती के गर्भ में प्राचीन काल से जुड़े ऐसे कई राज दफ्न हैं, जो समय के साथ बाहर आते रहते हैं और लोगों को हैरान करते रहते हैं. हाल ही में ऐसे ही एक विचित्र राज़ का खुलासा फ्रांस के पुरातत्वविदों ने किया है. मध्य फ्रांस के विलेडियु-सुर-इंड्रे (Villedieu-sur-Indre) में एक 5वीं और छठी सदी की जगह मौजूद है जहां पर फ्रांस के नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर प्रिवेंटिट आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (National Institute for Preventive Archaeological Research) ने कई कंकालों को खोजा है.
गार्जियन की वेबसाइट के अनुसार 2000 साल पुरानी इन 9 कब्रों में करीब 28 प्राचीन घोड़ों (France 28 horses in grave) के कंकाल बरामद हुए हैं. आर्कियोलॉजिस्ट्स का दावा है कि घोड़े (Ancient horse grave) किसी पैटर्न में दफनाए गए थे. जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी अनुष्ठान के नाम पर उनकी बलि चढ़ाई गई है. ये 28 घोड़े मौत के वक्त करीब 6 साल के रहे होंगे. मरने के कुछ ही पल बाद उन्हें यहां पर दफना दिया गया होगा. घोड़ों को दाएं करवट कर गाड़ा गया था और उनका सिर दक्षिण की ओर था.
ये कंकाल 2000 साल पुराने हो सकते हैं. (फोटो: National Institute for Preventive Archaeological Research)
घोड़ों के साथ कुत्तों का भी कंकाल
पास में एक और कब्र थी, जिसमें 2 कुत्ते थे और उनके सिर पश्चिम की ओर मुंह किए हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार कार्बन डेटिंग से पता चला कि ये कंकाल गैलिक वॉर के थे जो प्राचीन रोमन राज्य के शुरुआती वक्त में हुई थी जो 100 ईसा पूर्व से लेकर 100 एडी के बीच छिड़ी थी. विशेषज्ञों ने कहा कि वो कंकालों में कीटाणु और वायरस की भी जांच कर रहे हैं, जिससे ये पता लग सके कि कहीं उनकी मौत किसी बीमारी की वजह से तो नहीं हुई थी. सिर्फ नर घोड़े मिले हैं, इस वजह से बीमारी पर शक कम ही जा रहा है.
पास में एक और कब्र थी, जिसमें 2 कुत्ते थे और उनके सिर पश्चिम की ओर मुंह किए हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार कार्बन डेटिंग से पता चला कि ये कंकाल गैलिक वॉर के थे जो प्राचीन रोमन राज्य के शुरुआती वक्त में हुई थी जो 100 ईसा पूर्व से लेकर 100 एडी के बीच छिड़ी थी. विशेषज्ञों ने कहा कि वो कंकालों में कीटाणु और वायरस की भी जांच कर रहे हैं, जिससे ये पता लग सके कि कहीं उनकी मौत किसी बीमारी की वजह से तो नहीं हुई थी. सिर्फ नर घोड़े मिले हैं, इस वजह से बीमारी पर शक कम ही जा रहा है.
About the Author
Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें