कई बार गलती से हुआ काम भी फायदा पहुंचा देता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक 20 पैसे के सिक्के के साथ. जिस शख्स के पास ये सिक्का था, उसने जब इसे ध्यान देखा तो पता चला कि इस पर डेट (20p Undated Coin) ही नहीं लिखी गई थी. फिर क्या था, ऑनलाइन बिडिंग साइट (Online Bidding Site) पर जाते ही सिक्के (Coin Having Minting Error) की कीमत इसकी असल कीमत से हजारों गुना ज्यादा लगी.
आमतौर पर हम किसी भी सिक्के (Coins) को देखते हैं, तो उसमें कुछ निशानों के साथ ही सिक्के के ढलने का साल (Coin with Minting Year) भी लिखा रहता है. अगर ऐसा न हो तो सिक्का मार्केट में चलने में परेशानी होती है. सिक्का साल 2008 का बना हुआ है, लेकिन इसमें सिक्के के ढलने का साल कहीं भी नहीं लिखा है. ऐसे में सिक्का जिस शख्स के पास पहुंचा, उसने इसे चलाने की कोशिश करने के बजाय ऑनलाइन बिडिंग साइट ebay पर डाल दिया.
अपनी कीमत से कहीं ज्यादा में बिका सिक्का
सिक्के को बेचने वाले का कहना है कि सिक्का ढालने के वक्त इसमें डेट मेंशन (Coin Having Minting Error) नहीं की गई. 20 पैसे का ये सिक्का बाज़ार में भी उतर गया. एक शख्स को सिक्का देखकर इसे ebay पर डालने का आइडिया आया. उसने इसे ऑनलाइन बिडिंग (Online Bidding Site) के लिए डाला तो खरीदने वालों की लाइनलग गई. अगस्त में ऑनलाइन बिडिंग के लिए डाले गए इस सिक्के पर 16 लोगों ने बोली लगाई. 10 दिन तक ऑक्शन के लिए अवेलबल होने के बाद इसकी डील 56 यूरो यानि करीब 6000 रुपये में लगी.
ये भी पढ़ें- पड़ोसी की डॉगी से लड़ी कुत्ते की नज़र, हर दिन घर जाकर लेता है ‘Kiss’
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे कमाल
Royal Mint की ओर से ढाले गए इन सिक्कों में कई बार ऐसा भी होता है कि सिक्के ढलने का साल दूसरे साइड लिख जाता है या फिर वो अपनी जगह से अलग कभी ऊपर तो कभी नीचे खिसक जाता है. हालांकि डेट का नहीं होना थोड़ा दुर्लभ है. इससे पहले भी एक बार डबल मिंटेड कॉइन यानि दो सिक्कों के गलती से चिपक जाने से एक मोटा सिक्का ढल गया था. ebay पर इस सिक्के की कीमत 253 यूरो यानि लाखों में लग गई थी. कई बार ऐसे सिक्कों की कीमत ऑनलाइन बिडिंग में 50 लाख तक खिंच जाती है और इसे बेचने वाली की चांदी हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Earn money, Property, Weird news