होम /न्यूज /अजब गजब /सालभर छुट्टियां मना करोड़ों कमा लेती है लड़की, बस सोते-नहाते करती है 1 काम, नहीं रखती कोई प्राइवेसी

सालभर छुट्टियां मना करोड़ों कमा लेती है लड़की, बस सोते-नहाते करती है 1 काम, नहीं रखती कोई प्राइवेसी

लोगों को पर्सनल टाइम की तस्वीरें भेजती है लड़की (इमेज- ओनलीफैंस)

लोगों को पर्सनल टाइम की तस्वीरें भेजती है लड़की (इमेज- ओनलीफैंस)

स्वीडन की रहने वाली 21 साल की एल्सा इतनी कम उम्र में ही अपना खुद का दूसरा घर खरीदने वाली है. एल्सा यूके में ही अपना मका ...अधिक पढ़ें

आज के समय में लोग कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं. पहले के दौर में जहां इज्जत और प्रतिष्ठा को पैसों से ऊपर रखा जाता था, वहीं अब पैसा सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो चुका है. भारत में भले ही आज भी कई लड़कियां परदे में रहती है लेकिन विदेशों में तो शायद पैसों के लिए कोई भी काम करने से लड़कियां पीछे नहीं हटती. लॉकडाउन में शुरू हुए ओनलीफैंस जैसे एडल्ट साइट शायद इसी का नतीजा है. हाल ही में 21 साल की एक ओनलीफैंस मॉडल ने लोगों के साथ अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर की.

हाल ही में करीब तीन महीने इंडोनेशिया से छुट्टी मनाकर आई एल्सा ने बताया कि वो सिर्फ 21 की है और अब अपना खुद का दूसरा घर खरीदने जा रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि जो तीन महीने छुट्टी मनाकर आया हो, उसके पास इतने पैसे आ कहां से रहे हैं? दरअसल, एल्सा ओनलीफैंस मॉडल है और इस साइट पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज बेचकर पैसे कमाती है. लोगों को एल्सा का नहाना और सोने का वीडियो देखना काफी पसंद है. इन वीडियोज का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं.


पहले मुश्किल से भरता था पेट
एल्सा ने अपनी लाइफ की स्टोरी लोगों के साथ शेयर की. उसने बताया कि पहले वो एक वेट्रेस हुआ करती थी. तब उसकी जो सालभर की कमाई होती थी, वो अब महीने-भर की हो चुकी है. वो कुछ ख़ास मेहनत नहीं करती. पर अपनी लाइफ की तस्वीरें ओनलीफैंस पेज पर शेयर करती है. उसकी तस्वीरों को देखने के लिए लोग उसके पेज का सब्सक्रिप्शन फी देते हैं. यहीं से होती है एल्सा की कमाई.

onlyfans mode

पढ़ाई से बचने के लिए ज्वाइन किया था एडल्ट साइट

जमकर मनाती है छुट्टियां
ओनलीफैंस से होने वाली कमाई से एल्सा खूब वेकेशंस पर जाती है. हाल ही में एल्सा ने थाईलैंड, इटली, ग्रीस, पोलैंड, नीदरलैंड और बाली में छुट्टियां मनाई. उसे दूसरे देशों में जाना काफी पसंद है. बात अगर एल्सा के ओनलीफैंस करियर की करें तो 2020 में अपना कॉलेज A ग्रेड से पास करने के बाद उसने इस साइट को ज्वाइन किया. इसे लेकर एल्सा का कहना है कि वो आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. ऐसे में ओनलीफैंस पेज ज्वाइन कर वो आगे की पढ़ाई करने से बच गई. फिलहाल वो अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें