22 साल के कोच ने 13 साल की लड़की का गेटअप ले लिया और बास्केटबॉल खेलने पहुंच गया. (Credit- Shutterstock)
22 Year Old Basketball Coach Impersonates as Girl: आपने लोगों के जुनून की अलग-अलग किस्म की कहानियां सुनी होंगी. कोई अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करता है, तो कोई इसके लिए चीटिंग करने से भी पीछे नहीं हटता. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के वर्जीनिया में, जहां एक 22 साल के कोच ने 13 साल की लड़की का गेटअप ले लिया और बास्केटबॉल खेलने पहुंच गया.
बास्केटबॉल का एक कोच 13 साल की लड़की के गेटअप में ऑफिशियल मैच खेलने पहुंच गया. अर्लिशा बॉयकिंस नाम का 22 साल का लड़का वर्जीनिया के चर्चलैंड एच एस ट्रकर्स स्कूल में बास्केटबॉल कोच के तौर पर काम करता था. पहले तो उसे कोई नहीं जानता था, लेकिन फिर वो अचानक चर्चा में तब आ गया, जब उसने मैच जीतने के लिए ऐसी ट्रिक अपनाई, जो खेल के नियमों के खिलाफ थी.
लड़की बना बास्केटबॉल कोच
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी को अर्लिशा बॉयकिंस (Arlisha Boykins) ने Nansemond River in Suffolk के खिलाफ वर्जीनिया हाईस्कूल का मैच था. चर्चलैंड एच एस ट्रकर्स स्कूल की ओर से कंफर्म किया गया, 22 साल के असिस्टेंट कोच ने खुद से 7 साल छोटी लड़की का गेटअप लेकर मैच खेला था. ये भी साफ किया गया कि इस घटना के वक्त स्कूल का कोई अन्य ऑफिशियल स्टाफ मौजूद नहीं था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोच को लड़की के रूप में देखा जा सकता है.
नौकरी से धोना पड़ा हाथ
Virginia High School League ने कंफर्म किया है कि पूरे हालात को मद्देनज़र रखते हुए असिस्टेंट कोच अर्लिशा बॉयकिंस (Arlisha Boykins) और हेड कोच को भी नौकरी से निकाल दिया है. कोच ने ऐसा करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इससे उसकी टीम के जीतने की संभावना बढ़ रही थी, फिर भी ये खेल की नैतिकला के विरुद्ध था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news