होम /न्यूज /अजब गजब /नकली अंतरिक्ष यात्री बनकर जापानी महिला से ठगे 24.8 लाख, स्पेस स्टेशन से लौट कर शादी का दिया झांसा

नकली अंतरिक्ष यात्री बनकर जापानी महिला से ठगे 24.8 लाख, स्पेस स्टेशन से लौट कर शादी का दिया झांसा

रूसी अंतरिक्ष यात्री बन जापानी महिला से ठगे 24.8 लाख रुपये.  (सांकेतिक फोटो: न्यूज़18)

रूसी अंतरिक्ष यात्री बन जापानी महिला से ठगे 24.8 लाख रुपये. (सांकेतिक फोटो: न्यूज़18)

एक जापानी महिला को एक ठग ने खुद को रूसी अंतरिक्ष यात्री बता कर लगभग 4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) का चुना लगा दिया. ठ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नकली अंतरिक्ष यात्री बन जापानी महिला से ठगी.
रूसी अंतरिक्ष यात्री बन महिला से करीब 24.8 लाख ठगे.
स्पेस स्टेशन से लौटने के लिए ठग ने महिला से मांगे थे पैसे.

नई दिल्ली: एक जापानी महिला को एक ठग ने खुद को रूसी अंतरिक्ष यात्री बता कर लगभग 4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) का चुना लगा दिया. ठग ने महिला को बताया की वो अभी अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में काम कर रहा है. टीवी असाही रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने पृथ्वी पर लौटने के बाद महिला से शादी करने का झांसा दिया था. उसने 65 वर्षीय महिला को बताया कि स्पेस से लौटने के लिए उसे पैसे की जरुरत है और इस बहाने उसने महिला से 24.8 लाख रुपये झटक लिए. 

रिपोर्ट के अनुसार शिगा प्रान्त की रहने वाली महिला की जून में फर्जी अंतरिक्ष यात्री से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी. महिला ने आगे बताया कि उस ठग की प्रोफ़ाइल में अंतरिक्ष की तस्वीरें थीं, जिससे उसे लगा कि शख्स सचमुच में अंतरिक्ष स्टेशन पर काम कर रहा है. इंटाग्राम पर मिलने के बाद दोनों ने एक जापानी मैसेजिंग एप्प के माध्यम से बात करने लगे. कुछ दिन में ही शख्स ने महिला से प्यार का इजहार कर शादी की करने को कहने लगा. ठग ने महिला को लगातार मैसेज भेज कर कहने लगा, ‘वो उससे प्यार करता है और उसके साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहता है.’

4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) का चुना
रिपोर्ट में बताया गया कि शख्स ने महिला को बताया कि उसे पृथ्वी वापस आने और शादी करने के लिए पैसे की जरुरत है. उसने महिला से कहा कि जो रॉकेट अंतरिक्ष से उसे जापान की धरती पर पहुंचाएगा उसके लिए उसे पैसे देने पड़ेंगे. महिला को लगा कि ये शख्स सच बोल रहा है और उसने ठग को पैसे भेज दिए. महिला ने उस ठग को चार क़िस्त में कुल 4.4 मिलियन येन भेजे, जिनकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 24.8 लाख रुपये हैं. ये पैसे अगस्त 19 से 5 सितंबर के बीच भेजे गए थे.

पुलिस मामला को अंतराष्ट्रीय रोमांस घोटाला मान रही
लेकिन ठग महिला से और पैसे की मांग करने लगा तब जाकर उसे शक हुआ. शक होने पर महिला ने  पुलिस में जाकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस इस घटना को अंतराष्ट्रीय रोमांस धोखाधड़ी मान कर मामले की जांच कर रही है.

Tags: International Space Station, Japan, Online fraud, Scam, Space travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें