दुनिया में कई तरह के शौक़ीन लोग होते हैं. कुछ लोगों का शौक इतना अजीब होता है कि उसके बारे में जानकर ही हैरानी होती है. आज हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं उसे बड़े होने से डर लगता है. इस कारण 24 साल की होने के बाद भी वो पांच साल के बच्चे (24 Year Woman Lives Like Kids) जैसी जिंदगी बिताती है. ना सिर्फ वो पांच साल के बच्चों के कपड़े पहनती है बल्कि उनके खिलौने से खेलती है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि लड़की के पार्टनर्स भी उसके इस शौक में उसका पूरा साथ देते हैं.
स्कॉटलैंड (Scotland) में रहने वाली 24 साल की डैनी को बड़े होने से डर लगता है. दो साल पहले उसने अपने इस डर से जीतने के लिए एक आइडिया निकाला. उसे बच्चे का रोल प्ले करना शुरू किया. अब वो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बच्चों के जैसे लुक्स में तस्वीरें शेयर करती है. इसमें डैनी बच्चों के कपड़े पहने नजर आती है. साथ ही उसके मुंह में हर समय चुसनी लगी रहती है. डैनी का कहना है कि इस आदत के कारण वो बचपन से अपने मन में पल रहे डर से लड़ पा रही है.
दरअसल, डैनी को बचपन से ही बड़े होने से डर लगता है. उसका कहना है कि उसे बच्चों के खिलौने से बड़ा नहीं होना अच्छा लगता है. उसका मानना है कि में काफी सुख है. एडल्टहुड जिम्मेदारी लेकर आता है और उसे जिम्मेदारियों से डर लगता है. वो बच्चों जैसी जिंदगी जी कर खुद को रिलैक्स रखती है. उसे खिलौनों से खेलना भी काफी पसंद है.
हालांकि, अपने इस शौक को लेकर डैनी ने बताया कि वो 24 घंटे बच्चे जैसी जिंदगी नहीं जीती. कभी कभी वो बड़ों जैसे ड्रेसअप में बाहर निकलती है. जब वो बच्चों के गेटअप में रहती है, तब उसके अंदर काफी बचपना भर जाता है. वो अपने पार्टनर के साथ भी बच्चों जैसा व्यवहार करती है. डैनी की तस्वीरों पर कई कमेंट्स आते हैं. कुछ लोग उसकी तारीफ करते हैं तो कई बार उसे नेगेटिव कमेंट्स भी सुनने को मिलते हैं.
डैनी ने बताया कि अपने शौक के कारण उसे अपने दोस्त खोने पड़े. कई लोगों को ऐसा लगता है कि वो बच्चों के साथ ही संबंध बनाती है. ऐसे में लोग उससे बात करे से हिचकते हैं. साथ ही उसके कई दोस्त भी अब उसका साथ छोड़ चुके हैं. लेकिन डैनी इसे इग्नोर कर देती है. उसने बताया कि बच्चे जैसा रहना उसका शौक है. और अपनी ख़ुशी में वो किसी और के ओपिनियन को बीच में नहीं आने देती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram, Instagram model, Shocking news, Trending news in hindi, Weird news