सौ.Institute of Archaeology: खुदाई में मिले 2400 साल पुराने फ्लश वाले टॉयलेट के अवशेष
पंचायत वेब सीरीज़ देखी है आपने. पंचायत वेब सीरीज़ में ‘देख रहे हो न विनोद’ वाला डायलॉग तो खूब वायरल हुआ ही था. तो अगर आपने वेब सीरीज़ नहीं देखी हो फिर भी इस डायलॉग के मीम या वीडियो क्लिप से जरूर आपका राब्ता पड़ा होगा. अब याद कीजिए जरा कि विनोद वाला कैरेक्टर पंचायत सीरीज में किस बात से परेशान है. चलिए हम हीं बता देते हैं. भाई, उसे टॉयलेट फिट कराना था अपने घर में. और ये कोई मजाक वाली बात नहीं है बल्कि आज भी सरकार खुले में शौच से मुक्त इलाकों को प्रोत्साहन दे रही है और योजना को सफल बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.
अब आप सोच रहे होंगे कि भला टॉयलेट पर हम इतनी बात क्यों कर रहे हैं. जरा सोचिए जिस टॉयलेट को लेकर आज भी आम लोग और सरकार परेशान है, उसका अविष्कार कब हुआ होगा. और सिर्फ टॉयलेट ही क्यों, ऐसा टॉयलेट जिसे फ्लश किया जा सके, वो पहली बार कब बना होगा. आप कहेंगे कि ये तो आधुनिक दुनिया की चीज है. पुराने जमाने में तो टॉयलेट नाम की चीज ही नहीं होती थी. तो आइए इसका जवाब हम बताते हैं आपको.
चीन में युयांग शहर की खुदाई में मिला फ्लश वाले टॉयलेट
दरअसल चीन में एक जगह की खुदाई के दौरान 2400 साल पुराने एक फ्लश करने लायक टॉयलेट की खोज हुई है. जी हां, खा गए न चक्कर. ये बिल्कुल सही बात है. माना जा रहा है कि इस टॉयलेट का इस्तेमाल चीन के किन राजवंश के राजाओं द्वारा किया गया था. यूयांग नाम की जगह पर एक राजमहल के अवशेष की खुदाई से प्राप्त हुआ है. यूयांग की खुदाई का कार्य 2012 में शुरू हुआ था.
2400 साल पहले ही हो चुका था फ्लश वाले टॉयलेट का आविष्कार
विशेषज्ञों की मानें तो हो सकता है कि यूयांग में राजा ज़ियागोंग ने इस टॉयलेट का इस्तेमाल किया होगा. ज़ियागोंग ने 381 ई.पू. से लेकर 324 ई. पू. तक शासन किया था. हालांकि खुदाई में फ्लश करने लायक इस टॉयलेट का आधा हिस्सा नहीं मिला है इस वजह से अभी बहुत सी बातों का पूरा पता लगाना संभव नहीं हो सका है. पर इतना तय है कि यह अब तक फ्लश करने वाले टॉयलेट का चीन में सबसे पुराना अवशेष है. अबतक माना जाता रहा है कि फ्लश करने लायक टॉयलेट की खोज 16वीं शताब्दी में सर जॉन हैरिंग्टन ने की थी.
.
Tags: Ajab Gajab news, China, Khabre jara hatke, Toilet
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत