होम /न्यूज /अजब गजब /आख‍िर बच्‍चों के स्‍कूल में क्‍यों पढ़ने आती थी 29 साल की मह‍िला, बर्थ सर्टिफ‍िकेट भी बनवाया था फर्जी, हैरान कर देगी घटना

आख‍िर बच्‍चों के स्‍कूल में क्‍यों पढ़ने आती थी 29 साल की मह‍िला, बर्थ सर्टिफ‍िकेट भी बनवाया था फर्जी, हैरान कर देगी घटना

अमेरिका के न्‍यूजर्सी में एक मह‍िला अपनी उम्र छिपाकर बच्‍चों के स्‍कूल जाती थी. उसने इसके लिए फर्जी दस्‍तावेज तक बनवाए थे. (Photo-twitter-@Old__Cow)

अमेरिका के न्‍यूजर्सी में एक मह‍िला अपनी उम्र छिपाकर बच्‍चों के स्‍कूल जाती थी. उसने इसके लिए फर्जी दस्‍तावेज तक बनवाए थे. (Photo-twitter-@Old__Cow)

अमेरिका के न्‍यूजर्सी में एक मह‍िला अपनी उम्र छिपाकर बच्‍चों के स्‍कूल जाती थी. उसने इसके लिए फर्जी दस्‍तावेज तक बनवाए ...अधिक पढ़ें

बच्‍चों के स्‍कूल में मह‍िला पढ़ाने आए ये तो आपने सुना होगा पर मह‍िला बच्‍चों के साथ पढ़ने आए. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. पर अमेरिका में एक मह‍िला ने ऐसा अपराध किया है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. महिला की उम्र 29 साल है और यह बच्चों के स्कूल में पढ़ने आया करती थी. इसके लिए उसने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट भी बनाया था. उसने अपनी उम्र 14-15 साल के करीब दिखाई थी. वह बकायदा क्लास अटेंड कर रही थी और बच्चों से मिल रही थी. हालांकि चार दिन बाद ही उसकी इस साजिश का भंडाफोड़ हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आप कहेंगे यह तो फ‍िल्‍मी कहानी जैसी लग रही है पर यह सच है.

उम्र छिपाकर आती थी स्‍कूल
अमेरिका के न्‍यू जर्सी के पब्‍ल‍िक हाईस्‍कूल का है. मह‍िला उम्र छिपाकर चार दिनों तक स्‍कूल आती रही पर किसी को पता नहीं चला. उसने क्‍लास अटेंड किया, गाइडेंस ऑफिस में समय बिताती थी. इतना ही नहीं उसने कई बच्चों के फोन नंबर भी लिए थे. महिला की पहचान ह्येजोंग शिन के तौर पर हुई है. छात्रों ने बताया कि वह ज्‍यादातर छात्रों को फोन पर मैसेज भी भेजती थी. इस घटना छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. डर ऐसा फैला कि तमाम पेरेंट्स ने स्‍कूल प्रशासन से शिकायत तक कर डाली.

स्‍कूल अधिकारियों से झूठ बोला
पुलिस ने जब ह्येजोंग शिन को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने अपनी उम्र छुपाने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफ‍िकेट बनाया था. यहां तक क‍ि स्‍कूल के अध‍िकारियों से भी उसने झूठ बोला था. बच्‍चों के साथ वह ज्‍यादातर समय बिताती थी. ट्विटर पर स्कूल के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें बच्‍चों की सुरक्षा पर स्‍कूल मैनेजमेंट के लोग बात करते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों के दस्‍तावेजों को जांचने का तरीका बदलने की मांग की है ताकि बच्‍चों के बीच फ‍िर कोई इस तरह न घुस सके. हालांकि, न तो स्कूल और न ही पुलिस अध‍िकारियों ने अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा किया है.

सनकी लग रही मह‍िला
पुलिस अध‍िकारियों ने कहा, यह तो नहीं पता कि मह‍िला का मकसद क्‍या है पर यह तय है कि वह उम्र छिपाकर स्‍कूल जाती थी. हम देखेंगे कि स्‍कूल में दस्‍तावेजों के सत्‍यापन का तरीका क्‍या है. आख‍िर कैसे यह मह‍िला बच्‍चों के बीच पहुंच गई और काफी समय भी बिताया. पुलिसवालों ने उस मह‍िला के व्‍यवहार के बारे में भी नहीं बताया. हालांकि, कुछ पुलिसवालों का कहना है कि महिला थोड़ी सनकी किस्‍म की लग रही है और बच्‍चों के बीच समय बिताना चाहती है.

Tags: Ajab Gajab news, Trendng news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें