गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा था बिल्ला, पीछे से बिल्ली ने आकर किया धप्पा... Viral Video

इस वीडियो में तीन बिल्लियां नजर आ रही है.
अब हम इंसानों में तो अक्सर पति को पत्नी से डरते हुए देखा जाता है, लेकिन ऐसा जानवर में भी होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर तीन बिल्लियों (Cats viral video) का एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. इस वीडियो में एक काले रंग का बिल्ला, बिल्ली के साथ रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों का रोमांस आगे बढ़ ही रहा होता है कि तभी पीछे से एक और बिल्ली आ जाती है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 16, 2020, 12:03 PM IST
नई दिल्ली. क्या आपने कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे की फिल्म पति-पत्नी और वो (Pati Patni aur Woh) देखी है? सवाल नहीं है ये बस बताइए अगर देखी है तो भी नहीं देखी है तो भी कोई न. हम आपके लिए आज एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको इसी फिल्म की याद आ जाएगी. अब हम इंसानों में तो अक्सर पति को पत्नी से डरते हुए देखा जाता है, लेकिन ऐसा जानवर में भी होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर तीन बिल्लियों (Cats viral video) का एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है.
इस वीडियो में एक काले रंग का बिल्ला, बिल्ली के साथ रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों का रोमांस आगे बढ़ ही रहा होता है कि तभी पीछे से एक और बिल्ली आ जाती है. बिल्ले के साथ रोमांस कर रही बिल्ली उसे देखकर डर जाती है और वो फुर्र हो जाती है. इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर हुए नंदा ने कैप्शन में भी यही लिखा है, पति-पत्नी और वो (Pati Patni aur Woh). देखिए Viral video...
एक यूजर ने लिखा, मैं पूछती हूं कि आखिरकार कौन थी वो?
इस वीडियो में एक काले रंग का बिल्ला, बिल्ली के साथ रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. दोनों का रोमांस आगे बढ़ ही रहा होता है कि तभी पीछे से एक और बिल्ली आ जाती है. बिल्ले के साथ रोमांस कर रही बिल्ली उसे देखकर डर जाती है और वो फुर्र हो जाती है. इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर हुए नंदा ने कैप्शन में भी यही लिखा है, पति-पत्नी और वो (Pati Patni aur Woh). देखिए Viral video...
तीनों बिल्लियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी पत्नी का खौफ देखा जा सकता है.Pati Patni Aur Woh😂
Husband-Wife & She.... pic.twitter.com/mtK2ePS4Ki— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 15, 2020
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,पति का गुस्सा देखकर वो तो दुम दबाकर भाग लेने में हिफाज़त समझा.पति का गुस्सा देखकर वो तो दुम दबाकर भाग लेने में हिफाज़त समझा।😂😂
— Pravirkjha (@pravirkjha) July 15, 2020
बाकि सबने पत्नी का खौफ देखा, लेकिन इन जनाब ने तो एक्सप्रेशन देख लिए.Epic expression
— Venkat Rameshwar (@venkatrameshwar) July 15, 2020
कोन थी वो ??
— Jक्या (@Jaykuma95111346) July 15, 2020
एक यूजर ने लिखा, मैं पूछती हूं कि आखिरकार कौन थी वो?