सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. खासकर हादसों का वीडियो (Accident Video) काफी शेयर किया जाता है. अगर लड़कियां हो, और उनका डांस वीडियो (Girls Dance Video) हो, तो ऐसे वीडियोज तो लोग ढूंढ- ढूंढकर देखते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल के फंक्शन में लड़कियों के डांस का वीडियो काफी देखा जा रहा है. आखिर देखा भी क्यों ना जाए, इसमें ऐसा हादसा भी जो हुआ है.
वायरल हो रहा वीडियो किसी स्कूल का है. डांसिंग प्रतियोगिता में स्टेज पर ६ लड़कियां मिनी स्कर्ट पहनकर डांस करने के लिए चढ़ी. लड़कियों ने अपनी पोजीशन लेकर डांस करना शुरू किया. नीचे खड़ी ऑडियंस एन्जॉय करने लगी. इतनी ही देर में एक हादसा हो गया. डांस शुरू करने के चंद ही सेकंड्स में स्टेज टूट गया. जी हां, देखते ही देखते स्टेज खिंसक गई और लड़कियां धम्म से नीचे गिर गईं.
ये वीडियो फेसबुक पर वेडनेसडे नेपाल नाम के पेज पर शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इसके अलावा इसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स भी आए. लोगों ने लिखा कि ऐसा गिरा हुआ डांस उन्होंने कभी नहीं देखा था. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया अगर ऐसे हादसे रोज हो तो भूकंप भी आ सकता है.
डांस वीडियो को लोग शेयर भी कर हैं. बता दें कि इस पेज पर नेपाल के वीडियोज शेयर किये जाते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वीडियो नेपाल के ही किसी स्कूल का है. हालांकि, इसपर बॉलीवुड फिल्मों के भी कई मीम्स शेयर किये गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Facebook Post, Girls Dance, Hot dance, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news