होम /न्यूज /अजब गजब /7 हजार साल पुराने स्‍मारक ने चौंकाया, जमीन के नीचे इंसानों के अवशेष, जानवरों की हड्ड‍ियां मिलीं

7 हजार साल पुराने स्‍मारक ने चौंकाया, जमीन के नीचे इंसानों के अवशेष, जानवरों की हड्ड‍ियां मिलीं

सऊदी में रेेगिस्‍तान की खुदाई के दौरान मिला स्‍मारक. (Photo-Royal Commission for AlUla, courtesy Antiquity))

सऊदी में रेेगिस्‍तान की खुदाई के दौरान मिला स्‍मारक. (Photo-Royal Commission for AlUla, courtesy Antiquity))

सऊदी अरब में 7 हजार साल पुराना एक स्‍मारक मिला है. रेत के नीचे दफन इस स्‍ट्रक्‍चर के अंदर इंसानों के अवशेष और जानवरों क ...अधिक पढ़ें

हमारी धरती के नीचे कितने राज दफन हैं? जब भी इसकी तलाश की कोशिशें हुईं, हर बार चौंकाने वाले नतीजे आए. कुछ दिनों पहले पुरातत्वविदों को इजरायल में एक मकबरे की खुदाई के दौरान हजारों साल पहले भी ब्रेन की सर्जरी होने के सबूत मिले थे. तब दुनिया हैरान रह गई थी. क्‍योंकि मेडिकल साइंस खुद को आधुनिक युग का मानता है. अब एक बार फ‍िर खुदाई में ऐसे प्रमाण मिले हैं जो चक‍ित करने वाले हैं. सऊदी अरब में 7 हजार साल पुराना एक स्मारक मिला है, जहां जमीन के नीचे इंसानों के अवशेष पाए गए हैं. इतना ही नहीं, सैकड़ों पशुओं की हड्ड‍ियां भी मिली हैं.

आप यह जानकर और भी हैरान होंगे कि जिस जगह स्‍मारक मिला है, वह रेगिस्‍तान यानी मरूस्‍थल है. बालू से पूरी तरह ढंका हुआ इलाका. वहां इंसानों के होने के सबूत पहले कभी नहीं मिले. हालांकि, पुरातत्वविदों का दावा है कि हजारों साल पहले यह इलाका पूरी तरह हरा-भरा था. यहां इंसानों की मौजूदगी थी. हाथी और दर‍ियाई घोड़ा पाले जाने के भी प्रमाण मिले हैं, जिनके नहाने के लिए मुस्ततिल बनाए गए थे. अरबी भाषा में मुस्ततिल एक आयताकार स्ट्रक्चर होता है. अरबी देशों में ऐसे स्‍ट्रक्‍चर बहुत पुराने होते थे.

किसी पंथ के रीति रिवाज की जगह होने का अनुमान
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरातत्वविदों को इस जगह से एक पुरुष के अवशेष मिले हैं. अनुमान है कि इनकी उम्र करीब 30 साल के आसपास रही होगी. यह जगह किसी पंथ के रीति रिवाज की जगह होने का अनुमान भी जताया गया है. बता दें कि सऊदी अरब में ऐसे मुस्ततिलों की खोज साल 1970 से हो रही है, और अबतक तकरीबन 1600 मुस्ततिलों को खोजा जा चुका है. ज्‍यादातर रेत के नीचे और काफी गहराई में मिले हैं.

पहले यह हरा-भरा इलाका था, अभी रेगिस्‍तान
जर्नल PLOS One में पब्लिश स्‍टडी के मुताबिक, शोधकर्ताओं का अनुमान है कि पहले यहां हरा-भरा इलाका था. लेकिन मौसम में भारी बदलाव की वजह से पूरा इलाका रेगिस्‍तान बन गया. तब लोगों को लगा होगा कि ईश्वर ही उन्‍हें बचा सकते हैं. इसल‍िए पशुओं की बल‍ि दी गई होगी. हालांकि, स्‍टडी की मुख्‍य लेखिका और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया में प्रोफेसर मेलिसा केनेडी ने कहा, हम यह नहीं जान पाए हैं कि ये लोग किस पंथ या समुदाय से ताल्‍लुक रखते होंगे. किस धर्म में इनकी आस्‍था रही होगी. संरचनाओं को देखकर सिर्फ इतना अनुमान लगाया जा सकता है कि यह स्‍ट्रक्‍चर किसी रीति रिवाज से जुड़ा हुआ हो सकता है. हमने 10 स्‍ट्रक्‍चर की खुदाई की है. लेकिन किसी पर भी कुछ लिखा हुआ नहीं पाया गया.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें