छोटे बड़े आकार की घंटियों के बीच छुपा है एक आदमी, चंद सेकेंड में पूरी करनी है तलाश
तस्वीरों में छिपी चुनौतियों की तलाश कर खुद के दिमागी कौशल को परखना एक मजेदार टास्क है. जो लोगों को बेहद पसंद आता है. यही वजह है की आंखों को धोखा देने वाली पहेलियां जैसे ही इंटरनेट पर आती है, एक ही दिन में वायरल होने लगती है. एक अच्छा एंटरटेनमेंट होने के साथ साथ भ्रम वाली चुनौतियां एक अच्छा दिमागी खेल और टाइम पास भी होती है. साथ ही आपकी आंखों की रौशनी चेक करने का काम भी करती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें घंटियों के बीच एक आदमी को खोजने का चैलेंज मिला है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में ढेर सारी घंटियां मौजूद हैं. जिनके बीच एक आदमी को खोजना बड़ी चुनौती है. देखने में बेहद आसान लग रही तस्वीर में छुपी चुनौती सुलझाने में लोगों के पसीने छूट गए. लेकिन जवाब ढूंढने में हर कोई कामयाब नहीं हो पाया. चुनौती सुलझाने की कोशिश एक बार आप भी कर लीजिये.
घंटियों के बीच क्या आपको दिखा आदमी?
नज़रों को धोखा देने वाली तस्वीर में इस बार आपको ढेर सारी घंटिया नज़र आएंगी. कुछ छोटी, कुछ बड़ी, कुछ करीब तो कुछ दूर. ढेर सारी नज़र आती घंटियों के बीच एक आदमी को खोजने की चुनौती दी गई है. घंटियों के अलावा तस्वीर में कुछ परिंदे भी दिखाई दे रहे हैं साथ ही दिख रही है घंटियों एक दूसरे से जोड़ती ढेर सारे धागों की लड़ियां. लेकिन तस्वीर में वो आदमी किसी को नहीं दिखाई देगा जिसे खोजने की चुनौती दी गई है और चुनौती को पार करने के लिए वक्त मिला है कुछ लम्हों का.
बच्चों जैसे लगने वाले खेल में बड़ों के भी छूटे पसीने
ये पहेली देखने से भले ही आपको बचकानी लगे, लेकिन इसे सुलझाने में बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. आंखों और दिमाग को कसरत करने पर मजबूर कर देने वाली इन पहेलियों को सुलझाना आसान नहीं होता. पैनी नज़र और जीनियस दिमाग ही ऐसी चुनौतियों को सुलझाने में सफल हो पाते हैं. अगर आपको तस्वीर में छुपा आदमी देखना है तो तस्वीर के दाहिनी तरफ ऊपरी कोने में नज़र दौड़ाइए. आपकी समस्या सुलझ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news