होम /न्यूज /अजब गजब /फ्लाइट में मांगा वीगन फूड, थमा दिया चॉपस्टिक और ये, पैसेंजर हैरान, बोला-यह मेरा अपमान

फ्लाइट में मांगा वीगन फूड, थमा दिया चॉपस्टिक और ये, पैसेंजर हैरान, बोला-यह मेरा अपमान


फ्लाइट में मांगा वीगन फूड, थमा दिया केला और चॉपस्टिक (Photo-Kris Chari)

फ्लाइट में मांगा वीगन फूड, थमा दिया केला और चॉपस्टिक (Photo-Kris Chari)

प्‍लेन में यात्रा करते समय कई बार अजीब स्थिति पैदा हो जाती है. जापान के एक यात्री ने मोटा पैसा देकर बिजनेस क्‍लास का टि ...अधिक पढ़ें

फ्लाइट से यात्रा करना सबसे सुविधाजनक माना जाता है. समय की बचत तो होती ही है, कंफर्ट भी रहता है. बहुत सारे लोग आजकल हवाई जहाज से यात्रा करते हैं. कुछ लोग तो रोजाना सफर करते हैं. पर कई बार अजीब सी स्थिति पैदा हो जाती है, जिनसे दो-चार होना पड़ता है. हाल ही में एक पैसेंजर के साथ ऐसा कुछ हुआ जो सुर्खियां बन गया. यात्री ने बिजनेस क्‍लास का टिकट लिया. खूब सारे पैसे खर्च किए. पर जब खाना खाने की बारी आई तो उन्‍हें कुछ ऐसा परोस दिया गया जो पसंद नहीं आया. यहां तक कि अपमानजनक भी लगा.

मामला जापान का है. कृष चारी ने नाम के एक पैसेंजर ने इंडोनेशिया के जकार्ता से जापान के टोक्यो तक बिजनेस क्लास की टिकट बुक की थी. सात घंटे से भी अध‍िक समय की यह जर्नी थी. कहीं भी ब्रेक नहीं था. कुछ दूरी तय करने के बाद यात्र‍ियों को नाश्ता दिया जाने लगा. नॉन-वेज पैसेंजर्स को स्नैक के रूप में सैंडविच, सलाद, पनीर या बैगेट दिया गया. कृष चारी को लगा कि उन्‍हें भी कुछ इसी तरह का मैन्‍यू दिया जाएगा. पर वे हैरान रह गए जब उन्‍हें चॉपस्टिक के साथ एक केला परोस दिया गया.

शाकाहारी होकर पाप तो नहीं किया
फ्लाइट अटेंडेंट ने चारी को विमान के उड़ान भरने से पहले बताया कि केला कैटर्ड मील है. चारी ने बिजनेस इनसाइडर से कहा, यह देखकर मैं हैरान था. यह अपमानजनक लग रहा था. दूसरों को आप कहीं अधिक स्‍वादिष्‍ट फूड दे रहे हैं और मुझे सिर्फ केला. ऐसा लगता है कि शाकाहारी होकर मैने को पाप किया है. मामला सोशल मीडिया में उछला तो जापान एयरलाइंस ने इसके लिए माफी मांग ली. एयरलाइंस ने खेद जताते हुए कहा कि पैसेंजर की उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर पाने का हमें दुख है. आगे हम कोशिश करेंगे कि उनकी जरूरतों के हिसाब से मैन्‍यू रखा जाए.

दो तरह का फूड दिया जाना था
जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान दो तरह का भोजन परोसा जाना था. पहला टेकऑफ़ के बाद परोसा जाने वाला स्नैक और हल्का नाश्ता था और दूसरा लंच. जो नॉनवेज लोग थे उनके लिए स्नैक का विकल्‍प रखा गया था. मगर चारी के अनुसार उन्‍हें मोरक्कन शैली के बैंगन सलाद, नारंगी साल्सा के साथ पनीर और एक बैगूएट के साथ तली हुई ट्यूना दी गई थी. लंच के समय चारी को स्‍पेगेटी दिया गया जबकि अन्‍य लोगों को एक पनीर आमलेट, रैटटौली और चिकन सॉसेज और जापानी मेनू पर ग्रील्ड सामन परोसा गया. एयरलाइंस की प्रवक्‍ता ने कहा कि वेज लोगों के लिए हमारे पास सलाद, बैगूएट, एक हलाल शर्बत और चावल युक्त एक बड़े व्यंजन मैन्‍यू था. मगर उनको वो पसंद नहीं था.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें