वाइन और दिल (Wine is good for health) के बीच के रिश्ते को नकारा नहीं जा सकता है. वैज्ञानिक शोधों में भी ये बात स्पष्ट की गई है कि लोअर हार्ट की बीमारियों से बचाने में वाइन पीना फायदेमंद साबित होता है. अब ताज़ा रिसर्च के मुताबिक एल्कोहॉल फ्री वाइन (Alcohol Free Wine) पीना भी दिल को उतना ही फायदा देने वाला है, जितना एल्कोहॉल (Alcohol Wine) वाली रेड वाइन (Red Wine) देती है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक एल्कोहॉल फ्री वाइन भी सेहत को उतना ही फायदा देती हैं, जितनी एल्कोहॉल वाली वाइन. ये बात Anglia Ruskin University की ओर से किए गए एक शोध में बताई गई है. इनके शरीर पर सीमित मात्रा में एल्कोहॉल (health benefits of Wine) लेने के प्रभाव देखे जा रहे थे.
Wine है दिल के लिए फायदेमंद
रिसर्च में 40 से 69 साल की उम्र के 4 लाख 50 हज़ार लोगों को शामिल किया गया था. शोध में पाया गया कि उन लोगों में दिल की बीमारी का खतरा कम पाया गया, जिन्होंने एक हफ्ते में 11 ग्लास वाइन पी थी. इन लोगों में ड्रिंक नहीं करने वाले और ज्यादा ड्रिंक करने वाले से 40 फीसदी कम कोरोनरी हार्ट डिज़ीज़ का खतरा था. ऐसा ही रिजल्ट उन लोगों में भी देखने को मिला, जो रोज़ाना नॉन एल्कोहॉल वाली वाइन पी रहे थे. ऐसा इसलिए था, क्योंकि वाइन की खूबियां एल्कोहॉल से नहीं, बल्कि अंगूर के ज़रिये आ रही थीं. अंगूर में पाए जाने वाले हाई एंटी ऑक्सीडेंट्स या पॉलीफेनल्स ( polyphenol) के चलते दिल की इनर लाइनिंग अच्छे से फंक्शन करने लगती है.
ये भी पढ़ें- पेट दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंची महिला, डॉक्टर ने देखते ही 11 दिन बाद काट दिए हाथ-पैर !
कितनी मात्रा में पीनी है वाइन?
शोध में पाया गया कि जिन लोगों ने हफ्ते में 8-11 ग्लास रेस वाइन पी, उनमें दिल की बीमारी का खतरा कम हुआ. ठीक ऐसा ही उन लोगों के साथ भी हुआ, जिन्होंने एल्कोहॉल फ्री वाइन पी. मुख्य रिसर्चर डॉक्टर रुलोल्फ (Dr Rudolph Schutte) का कहना है कि अंगूर से बनी हुई एल्कोहॉल और दिल के बीच के अच्छे रिश्ते को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एल्कोहॉल फ्री वाइन के साथ भी है, क्योंकि पॉलीफेनल्स दोनों ही वाइन में पाए जाते हैं. हालांकि रिसर्च में ये बात भी कही गई है कि जो लोग बियर, साइडर और स्पिरिट जैसी चीज़ें पीते हैं, उनमें कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heart Disease, Wine, Wine lovers
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!