होम /न्यूज /अजब गजब /गजब का टैलेंट! ऑटो रिक्शा को बना डाला लग्जरी कार, अब हर तरफ हो रही है तारीफ, देखें Video    

गजब का टैलेंट! ऑटो रिक्शा को बना डाला लग्जरी कार, अब हर तरफ हो रही है तारीफ, देखें Video    

Auto Rickshaw को एक लग्जरी कार में बदल दिया है. (फोटो: @hvgoenka)

Auto Rickshaw को एक लग्जरी कार में बदल दिया है. (फोटो: @hvgoenka)

Auto Rickshaws Modification: ऑटो रिक्शा भारत में एक अच्छी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा है. कई ड्राइवर अक्सर अपने तिपहिया व ...अधिक पढ़ें

Auto Rickshaws Modification: ऑटो रिक्शा भारत में एक अच्छी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा है. कई ड्राइवर अक्सर अपने तिपहिया वाहनों को अलग-अलग तरीके से सजाते हैं. उन्हें अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपग्रेड भी करते हैं. ऐसा ही मोडीफाई किया हुआ एक ऑटोरिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार को बिजनेस मैग्नेट हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक साधारण ऑटोरिक्शा को एक लक्जरी वाहन के रूप में डिजाइन किया गया दिखाया गया है. छत रहित वाहन को चमकदार काले बाहरी और आलीशान सीटों से सजाया गया है.

गोयनका ने इस कस्टमाइज्ड ऑटोरिक्शा का बिना तारीख वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर विजय माल्या को कम कीमत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती तो @NaikAvishkar’. गोयनका के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह अच्छा और काफी रॉयल लग रहा है. हम भारतीय बहुत सी चीजों को बेहतर आकार देने में सर्वश्रेष्ठ और प्रशंसनीय हैं’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘वाह! भारतीय सड़कें इतनी ग्लैमरस दिखने लगेंगी!’


यह इकलौता ऑटोरिक्शा नहीं है जो अपने लुक की वजह से वायरल हुआ है. मई 2022 में दिल्ली के एक ऑटोरिक्शा चालक महेंद्र कुमार को अपने वाहन के ऊपर एक बगीचे का वीडियो वायरल होने के बाद प्रसिद्धि मिली. कुमार ने अपने ऑटोरिक्शा की छत पर टमाटर, भिंडी, लौकी और पालक जैसे 25 प्रकार के पौधों के साथ एक छोटा सा किचन गार्डन बनाया हुआ था. उन्होंने कहा इस बगीचे ने उन्हें और यात्रियों को सीधे धूप से बचाया और वाहन के अंदर तापमान भी कम किया है.

Tags: Auto Rickshaw Video Viral, Viral video, Viral video news, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें