स्केटबोर्ड (Dog on Skate Board) पर अपनी स्किल्स दिखाने के लिए कड़ी प्रैक्टिस की ज़रूरत होती है. बच्चों को बचपन से ही इस कला में ट्रेन कर दिया जाता है और वे बेहतरीन स्केटिंग (Dog Skating Video) करने लगते हैं लेकिन अगर कोई डॉग स्केटबोर्ड पर कमाल दिखा रहा हो, तो ये आम बात नहीं है. इस वक्त सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर एक ऐसा ही डॉग स्केटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
यूं तो डॉग को सबसे ज्यादा समझदार जानवर माना जाता है. उसे कुछ भी सिखा दीजिए वो बेहद जल्दी सीख लेते हैं और बिना किसी गलती के उसे दोहराने में भी सक्षम रहते हैं. ये कुत्ता भी इससे अलग नहीं है. वो स्केट बोर्ड पर जिस कॉन्फिडेंस से चढ़कर आगे बढ़ रहा है, वो ये यकीन दिलाने के लिए काफी है कि पेट्स के मामले में डॉग से बढ़कर कोई नहीं है.
सीढ़ियों से टशन में उतर रहा है डॉग
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता पहले इधर-उधर देखता है और फिर धीरे से स्केटबोर्ड पर चढ़ जाता है. वो बिना गिरे सीढ़ी से बड़े टशन में लुढ़कता हुआ नीचे आ जाता है. फिर वो इसी तरह स्केटिंग करते हुए काफी आगे तक चला जाता है. आमतौर पर लोगों को स्केटबोर्ड को आगे बढ़ाने के लिए ज़मीन पर पैर से स्टार्ट लेना पड़ता है, लेकिन डॉग ऐसा कुछ भी नहीं करता. वो बड़े आराम से मस्ती में स्केटबोर्ड पर चढ़कर आगे की ओर भाग रहा है.
Here is my Skating Guru @pareekhjain pic.twitter.com/yRWDLoFa11
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) January 11, 2022
ये भी पढ़ें- Video: बजरंगबली की तरह समुद्र के ऊपर हवा में उड़ने लगा जवान, दंग रह गए देखने वाले
लोगों ने वीडियो पर लुटाया प्यार
कुत्ते को वह स्केटबोर्ड पर स्केटिंग करना इतना अच्छा लग जाता है कि वो इसे लेकर दूर तक जाता है. वीडियो बड़ा ही मजेदार वीडियो है, जिसे IAS अधिकारी डॉ. एम. वी. राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ये रहे मेरे स्केटिंग गुरु’. वीडियो को अब तक हज़ारों लोग देख चुके हैं. इसे कई लोगों ने लाइक भी किया है और कमेंट करके डॉग की प्रतिभा की तारीफ भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral news, Viral on Internet, Viral Video on Social Media