41 साल के निक कैनन 10 बच्चों के बाप बन गए हैं. (फोटो-nickcannon instragram)
वॉशिंगटन. अगर दुनिया में चर्चा जनसंख्या की होती है तो लोग चीन और भारत की बातें करते हैं. ज़ाहिर है इन दो देशों में सबसे ज्यादा लोग रहते हैं. कहा जाता है कि एशिया के लोग सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं. लेकिन जनाब आपकी इस सोच को अमेरिका का ये मशहूर एक्टर, कॉमेडियन और होस्ट बदल देगा. नाम है निक कैनन. 41 साल के ये एक्टर 10 बच्चों के बाप बन गए हैं. उन्होंने खुद ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की.
नेक कैनन ने 10 वें बच्चे का बाप बनने के बाद इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने इसके लिए परिवार का शुक्रिया अदा किया. अभिनेता, संगीतकार और टीवी होस्ट कैनन कम समय में अलग-अलग महिलाओं के साथ कई बच्चे पैदा करने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. खास बात ये है कि कैनन ने खुद कहा है कि ये बच्चे गलती से पैदा नहीं हो रहे हैं. बल्कि हर प्रेगनेंसी की प्लानिंग की गई थी. लेकिन लोग सोशल मीडिया पर कैनन को ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
6 महिलाओं से 10 बच्चे
वैसे देखा जाए तो कैनन ने सिर्फ एक महिला से शादी की है. लेकिन 6 अलग-अलग महिलाओं से उनके रिलेशनशिप रहे हैं. और हर महिला उनसे रिश्तों के बाद मां बनी है. उनका 10वां बच्चा मॉडल ब्रिटनी बेल से हुआ है. ब्रिटनी 28 सितंबर को तीसरे बच्चे की मां बनी. कहा जा रहा है कि कैनन 11वें बच्चे के भी बाप बनने वाले हैं. डीजे एबी डे रोज़ा से उनके जुड़वा बच्चे हैं. एबी फिर से मां बनने वाली है. मॉडल एलिएसा स्कॉट से भी उनका एक बेटा पैदा हुआ था. लेकिन ब्रेन कैंसर के चलते उसकी मौत हो गई थी.
अब 11वें का इंतज़ार
सवाल उठता है कि कैनन एक पिता के तौर पर बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं. यूएसए टूडे से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं फिजिकल तौर पर अपने बच्चों के साथ एक ही शहर में नहीं हूं, तो मैं फेसटाइम के जरिए स्कूल जाने से पहले उनसे बात करता हूं. साथ ही अगर मैं स्कूल छोड़ता हूं तो लाने भी जाता हूं.’
.
Tags: OMG News, Viral news
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण