ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) की उम्र 45 साल है और वो चाहते हैं कि उनकी उम्र 25 साल से ज्यादा दिखे. (Credit- Instagram/bryanjohnson_)
Businessman Spends 16 Crores in a Year to Stay Young: विज्ञान ने हमारी बहुत सी कल्पनाओं को साकार करके दिखा दिया है लेकिन आज भी इंसान की एक बड़ी इच्छा अधूरी है. हर कोई चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा दिनों तक युवा दिखे और इसके लिए वो बहुत से उपाय भी करते हैं. तरह-तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स और दवाइयां लेकर अपनी युवावस्था को बनाए रखने की कोशिश की जाती है लेकिन शायद ही कोई ऐसा करता होगा, जैसा अमेरिका का एक बिजनेसमैन करता है.
अमेरिका के रहने वाले एक 45 साल के बिजनेसमैन को युवा रहने का चस्का ऐसा लगा हुआ है कि वो इसके लिए हर साल 16 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर देता है. इसके लिए उसने बाकायदा 30 डॉक्टर्स की टीम रखी हुई है, जो उसकी एक-एक चीज़ पर नज़र रखते हैं. न सिर्फ उसकी सेहत और एनर्जी के लिए वे इंस्ट्रक्शन देते हैं, बल्कि ये भी ख्याल रखते हैं कि उनके क्लाइंट के यंग लुक्स पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े.
युवा रहने के लिए हर साल 16 करोड़ का खर्च
अमेरिका में टेक कंपनी चलाने वाले ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) की उम्र 45 साल है और वो चाहते हैं कि उनकी उम्र 25 साल से ज्यादा दिखे. अगर आप यूं सोचेंगे तो 45 साल कोई ज्यादा उम्र नहीं है लेकिन ब्रायन अपने लुक के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते. ब्रायन का कहना है कि उनका दिल 37 साल के आदमी है और त्वचा 28 साल के शख्स की. उनके फेफड़े और फिटनेस लेवल की बात करें तो ये 18 साल के लड़के ही है. ये सब कुछ पाने के लिए हर साल वो 2 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानि 16 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये खर्च करता है. सॉफ्टवेयर डेवलेपर ब्रायन इसके लिए खासी मेहनत भी करते हैं.
हायर की है 30 डॉक्टरों की टीम
ब्रायन के पास सिर्फ युवावस्था बनाए रखने के लिए 30 डॉक्टरों की टीम मौजूद है, जो उनकी शारीरिक गतिविधियों पर नज़र रखती है. ये उनके अंगों की एजिंग प्रॉसेस को उल्टा करते हैं. उम्र और आयु बढ़ाने वाले रिसर्च के सहारे डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट करते हैं और रिजल्ट का विश्लेषण करते हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने ये काम शुरू किया है और उनका लक्ष्य 18 साल के लड़के जैसा शरीर पाना है. रोज़ाना सुबह 5 बजे उठकर वो दर्जनों सप्लीमेंट्स और मेडिसिन लेते हैं और टी ट्री ऑयल से अपना मुंह साफ करते हैं. वैसे आपको बता दें कि चुनाडो टैन ( Chunado Tan) नाम के 50 साल के फोटोग्राफर के पास ऐसा सीक्रेट था, जिससे वो कभी भी 25 साल के ऊपर दिखा ही नहीं.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news