होम /न्यूज /अजब गजब /लिट्टी-चोखा खाकर मस्त हुआ अमेरिकी शेफ, झट से सीख ली रेसिपी, कड़ाही में डालकर तला भी!

लिट्टी-चोखा खाकर मस्त हुआ अमेरिकी शेफ, झट से सीख ली रेसिपी, कड़ाही में डालकर तला भी!

अमेरिकी सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ को वीडियो में  लिट्टी-चोखा चखते देखा जा रहा है. (Credit-@EitanBernath)

अमेरिकी सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ को वीडियो में लिट्टी-चोखा चखते देखा जा रहा है. (Credit-@EitanBernath)

American Chef Learns Litti Chokha: अमेरिकी सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ को वीडियो में लिट्टी-चोखा चखते देखा जा रहा है. इस ...अधिक पढ़ें

American Chef Eitan Bernath Makes Litti Chokha: हमारे देश में तरह-तरह के पकवान हैं, जिन्हें विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है. न सिर्फ लोग इसे खाना पसंद करते हैं बल्कि विदेशी शेफ इन्हें बनाना भी सीखते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक अमेरिकी सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ Chef Eitan Bernath) को पटना में बिहारी खाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें विदेशी लोग इंडियन खाना मज़े से खाते हैं. अमेरिकी सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ को वीडियो में उसे चखते देखा जा रहा है. इस दौरान ईटन ने न केवल किचन में जाकर लिट्टी को स्टफिंग करने के तरीकों को सीखा, बल्कि कढ़ाई में तेल डालकर उसे पकाया भी. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

अमेरिकी शेफ को भाया लिट्टी-चोखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकन सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नाथ ट्रेडिशनल बिहारी व्यंजन पकाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान न केवल वो किचन में जाकर लिट्टी को स्टफिंग करने के तरीकों को सीखा, बल्कि कढ़ाई में तेल डालकर उसे पकाया भी. दीदी की रसोई में अमेरिकन शेफ कर्मचारियों के साथ बिहारी व्यंजनों को पकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे लिट्टी चोखा से लेकर समोसा बनाते और खाते नजर आ रहे हैं.

लोगों को पसंद आया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ईटन बर्नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल @EitanBernath से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘दीदियों ने अपनी रसोई में उनका स्वागत किया और उन्हें इस अविश्वसनीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बिहारी व्यंजन बनाने सिखाए, जिनसे उन्हें अपना घर चलाने में मदद मिलती है.’ इस वीडियो को अब तक 17.4K व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें