होम /न्यूज /अजब गजब /जादू-टोने से चोर पकड़ रही है अमेरिकी पुलिस, क्राइम होते ही पहुंचती है तांत्रिक के पास

जादू-टोने से चोर पकड़ रही है अमेरिकी पुलिस, क्राइम होते ही पहुंचती है तांत्रिक के पास

अमेरिकी पुलिस मर्डर-किडनैपिंग के मामले अब तंत्र विद्या से सुलझा रही है (इमेज- सांकेतिक)

अमेरिकी पुलिस मर्डर-किडनैपिंग के मामले अब तंत्र विद्या से सुलझा रही है (इमेज- सांकेतिक)

दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां की पुलिस अब अपराधी को पकड़ने के लिए तांत्रिक का सहारा (Police Solving Crime Through Magic ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    आज का जमाना एडवांस माना है. पहले के मुकाबले हर चीज तकनीकि तौर पर उन्नत हो चुकी है. पहले जहां किसी क्राइम को शक के आधार पर सुलझाया जाता था, वहीं अब पुलिस के पास सबूत को क्रॉस चेक करने के कई तकनीक मिल चुके हैं. अगर ऐसी स्थिति के आपको पता चले कि इस ज़माने में दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए तांत्रिक का सहारा (Police Solving Crime Through Magic) ले रही है तो? जी नहीं, हम मजाक नहीं कर रहे.

    ये देश कोई अनपढ़ या बैकवर्ड नहीं, बल्कि  है. जी हां, अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स का दावा है कि वो अपनी तंत्र विद्या की मदद से पुलिस की सहायता कर रहा है. उसने अपनी तंत्र विद्या से कई किडनैपिंग और मर्डर केस सॉल्व किये हैं. इसमें वो अपनी तंत्र शक्ति और पेंडुलम का सहारा लेता है. डैन बाल्डविन (Dan Baldwin) नाम के इस शख्स का दावा है कि उसे अपनी शक्तियाँ का अहसास जबसे हुआ है, उसने कई लोगों की मदद की है.

    ऐसे हुई शुरुआत
    डैन का कहना है कि उसे अपनी इस ताकत के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी. इसने कोस्ट टू कोस्ट शो में बताया की एक दिन उसे आवाज सुनाई दी कि जाकर किडनैप बच्चों को ढूंढो. इसके बाद उसने अपने एक दोस्त से तंत्र विद्या सीखी और किडनैपिंग के मामले सुलझाने लगा. वो पेंडुलम के जरिये किडनैप बच्चों का एड्रेस ट्रेस करता है. उसने बताया कि अभी तक उसने ऐसे मामले सुलझाए हैं जो कई सालों से ठंडे बस्ते में थे.

    murder cases solves through magic

    पुलिस लेती है मदद
    डैन के मुताबिक, उसने अभी तक कई केसेस सॉल्व किये हैं. इसमें लोग पर्सनली या फिर पुलिस के सहारे उसकी मदद लेते हैं. वो पेंडुलम के जरिये बता देता है कि अपराधी कौन है? इसमें कई केसेस तो ऐसे सॉल्व हुए हैं, जिसकी उम्मीद नहीं थी. डैन का कहना कि उसका पेंडुलम हमेशा सही नतीजा देता है. अगर किसी सवाल का जवाब हां है तो पेंडुलम राइट होता है और ना में लेफ्ट. अमेरिकी पुलिस भी डैन की मदद लेती है, ऐसा खुद डैन ने दावा किया है.

    Tags: America, Black magic, Magician, Police, Shocking news, Trending news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें