दुनिया में हर इंसान का एक ही मकसद होता है- पैसे कमाना. हर इंसान चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए. कुछ लोग जहां खुद का बिजनेस चलाकर कई लोगों को काम देते हैं तो कुछ दूसरों के लिए काम कर पैसे कमाते हैं. लेकिन मोटिव सबका एक ही होता है- पैसा. हालांकि, ऐसे कई जॉब हैं, जिसमें काफी मेहनत के बाद भी लोगों की ज्यादा कमाई नहीं हो पाती. लेकिन कुछ ऐसे भी जॉब हैं जहां कुछ ही घंटे में अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अमेरिका की एक वेट्रेस (Salary Of Waitress In America) ने अपनी कमाई का खुलासा कर कई लोगों को हैरान कर दिया.
अमेरिका के फ़ूड चेन हूटर्स (Hooters) में काम करने वाली इस वेट्रेस ने बताया कि सिर्फ 4 घंटे में वो कितना कमा लेती है. अली नाम की इस वेट्रेस ने टिकटोक पर वीडियो के जरिए दिखाया कि वो चार घंटे में कितनी कमाई कर लेती है. इस वेट्रेस की चार घंटे की कमाई देख शायद आपको अपनी जॉब से नफरत हो जाएगी. लोगों ने जब उसकी कमाई के बारे में जाना भवें तन गई. हूटर्स में काम करने वाली इस वेट्रेस ने रेस्त्रां की पोशाक में ये वीडियो बनाया है. अली के साथ उसकी एक और साथी कर्मचारी भी मौजूद थी. दोनों ने मात्र चार घंटे की कमाई दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया.
कैमरे के सामने अपनी कमाई को गिनकर उन्होंने बताया कि सिर्फ चार घंटे में उन्होंने करीब 22 हजार रुपए कमा लिए हैं. ये पैसे उनकी सैलरी नहीं, बल्कि लोगों से मिलने वाली टिप के हैं. हर टेबल पर सर्व करने के बाद उन्हें कस्टमर से टिप मिलती है. ये पैसे उसी टिप का हिस्सा है. अली ने बताया कि हर टेबल का कस्टमर उसे अलग-अलग टिप देकर गया. हालांकि, आखिर में उन्हें टिप मैनेजर को बतानी पड़ती है. लेकिन कई बार कस्टमर्स ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. ये वो डिक्लेअर नहीं करती हैं.
हालांकि, कई लोग अली के इस वीडियो से इम्प्रेस नजर नहीं आए. कई लोगों ने कमेंट किया कि इतनी टिप के बाद भी ये वेट्रेस खुश क्यों नहीं है? वहीं एक महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कई बार तो उसे एक डॉलर टिप भी नहीं मिलती थी. ये खुशनसीब है कि इसे इतने अच्छे कस्टमर्स मिलते हैं. कई लोगों ने इसकी टिप जानने के बाद खुद भी वेटर बनने की बात कही. कई लोगों ने लड़की से जलन की बात कही. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, America, Employees salary, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news