भारत में आज के समय में भी कई महिलाओं की डिलीवरी घर पर ही की जाती है. ग्रामीण इलाकों में अनपढ़ दाई अपने अनुभव के आधार पर महिलाओं का प्रसव करवाती हैं. इस वजह से ग्रामीण इलाकों में कई महिलाओं की मौत तक हो जाती है. हालांकि, अब ज्यादातर महिलाएं अस्पताल में ही डिलीवरी करवाती हैं. भारत के सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी के बाद सरकार की तरफ से इन्हें पैसे भी दिए जाते हैं. वहीं अगर प्राइवेट अस्पतालों की बात करें, तो तमाम सुविधाओं के बाद एक लिमिट तक ही डिलीवरी चार्जेस लिए जाते हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि अमेरिका में एक नॉर्मल डिलीवरी के सी-सेक्शन की फीस कितनी है तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी डिलीवरी का जो बिल शेयर किया है, वो वायरल हो रहा है.
इंश्योरेंस के बिना मुश्किल है डिलीवरी
पहले अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में रहने लिसा ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ वहां के महंगे मेडिकल सुविधा का बिल शेयर किया. लिसा ने अपने पहले बच्चे को अमेरिकन अस्पताल में ही जन्म दिया था. जब उसे 70 हजार डॉलर यानि 52 लाख रुपए का बिल थमाया गया, तो उसके होश ही उड़ गए. ये बिल किसी प्राइवेट रूम का नहीं था. लिसा ने शेयर्ड रूम में डिलीवरी की थी. इसका बिल इतना ज्यादा था.
बेहद महंगी है मेडिकल सुविधा
यूके में मेडिकल सुविधा काफी महंगी है. लेकिन बच्चों का जन्म पूरी तरह सरकारी खर्चे पर होता है. हालांकि, अमेरिका में ये सुविधा नहीं है. अमेरिका में अगर आपका हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो आपकी जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा. Fair Health द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि अमेरिका में नॉर्मल डिलीवरी के लिए अस्पताल में 81 से 82 हजार रूपये तक का चार्ज आता है जबकि सिजेरियन में ये बिल 52 लाख रुपए तक जा सकता है.
लोगों ने जताई हैरानी
लिसा ने टिकटोक पर एक वीडियो बनाकर लोगों से अमेरिका में डिलीवरी चार्ज गुएस करने को कहा. वीडियो में लिसा ने जब अपने मेडिकल बिल को दिखाया तो सभी हैरान रह गए. अपने पहले बच्चे को अमेरिका में जन्म देने के बाद लिसा को अस्पताल में 52 लाख रुपए का बिल थमाया गया था. ये अमाउंट देख सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी अचम्भा जाहिर किया. भारत के कई लोगों ने लिखा कि भारत में तो इतने पैसों में कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 11:49 IST