सौ.Fresherslive: भ्रम वाली तस्वीर में शख्स के पास कहीं छुपा है छाता, क्या आपकी तेज़ नज़रे देख पाई उसे?
ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां दिमाग को झकझोरने का काम करती हैं. ताकि आप अपनी सोई हुई इन्द्रियों को जगाकर उसे तेज बनाने में सहायक हो सकें. यही वजह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीर में छुपी ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां खूब वायरल होती रहती हैं. तस्वीर वाली चुनौतियों को सुलझाने में हर आयु वर्ग के लोग जुड़ते हैं. क्योंकि ये सभी के लिए इंटरटेनिंग भी होता है और दिमागी कसरत कर दिमाग को धार भी देता है. तस्वीर वाली पहेलियों को लेकर कहा जाता है कि ये आपके ऑब्सर्वेशन स्किल और किसी चीज़ को देखने का आपका नजरिया भी उजागर करती है.
fresherslive की ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में एक छाता छुपा हुआ है. जिसे खोजने के लिए एक शख्स काफी देर से मशक्कत कर रहा है. छाते को खोजने में आपको शख्स की मदद करनी होगी. जिसके लिए 8 सेकेंड का वक्त निर्धारित है. तो बिना वक्त गंवाए फट से सुलझाइएं पहेली.
छाता खोजने में करिए शख्स की मदद
हो सकता है कि आप खुद को बेहद इंटेलीजेंट और चतुर समझते हों. लेकिन अपनी इस स्किल का टेस्ट करने के लिये आपको तस्वीरों वाली इन चुनौतियों का सामना जरूर करना चाहिए. जो चंद सेकेंड में बता देंगी कि वाकई आपके दिमाग को झकझोरने की जरूरत है या फिर आप हैं काबिल और जीनियस. अगर आप अपना आई क्यू टेस्ट करना चाहते हैं तो इस चुनौती के तौर पर पेश की गई तस्वीर में एक छाते की तलाश करनी होगी. जो कुछ इस कदर छिप गया है कि उसकी तलाश में जुटा शख्स झुंझला गया है. तो अगर आप वाकई जीनियस है तो छाता खोजने में शख्स की तलाश जरूर करिए.
8 सेकंड में सुलझानी है छाता खोजने की चुनौती
जसवीर मैं आपको चाहता खोजने की चुनौती दी गई है उसे सुलझाने के लिए मात्र आठ सेकेंड का ही वक्त दिया गया है चुनौती वाली तस्वीर में आपको सिर्फ छाया ही नजर आएगी लेकिन उसी के बीच वो छाता आपको उलझाने में कामयाब हो रहा है. शातिर नजरों और तेज दिमाग का इस्तेमाल कर फटाफट खोज निकाली है वो छाता लेकिन अगर आपको लगता है कि अब आप छाती की तलाश में नाकाम हो रहे हैं तो निराश मत होइए. हम ऊपर दी गई तस्वीर में बता देंगे कि कि छाया वाली तस्वीर में वो छाता कहां मौजूद है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news
आमिर की वजह से तीनों खान हैं सुपरस्टार, एक 'न' ने चमकाई सलमान-शाहरुख की किस्मत, तीसरे के करियर में फूंकी जान
बढ़ गया है यूरिक एसिड, एक्सपर्ट के बताए 5 फूड्स डाइट में करें शामिल, जोड़ों का दर्द, इंफ्लेमेशन होगा दूर
2000 का नोट बदलने के लिए ना आईडी प्रूफ की जरूरत, ना भरना होगा फॉर्म, 2 सरकारी बैंकों में मिल रही यह सुविधा