डिबेट शो में भारत की ओर से पद्मनाभ गोपीनाथ ब्रिटेन की सारा चैट से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. (Photo-twitter-anandmahindra)
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसमें आप पद्मनाभ गोपीनाथ नाम के एक युवा भारतीय छात्र को एक ब्रिटिश से बहस करते हुए देख सकते हैं. इस छोटी सी क्लिप को अद्भुत बताते हुए आनंद महिंद्रा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को टैग किया. और उनसे पूछ डाला कि आखिर ये गोपीनाथ हैं कौन और इन दिनों कहां रहते हैं. इस पर थरूर ने जो जवाब दिया वह और भी हैरान करने वाला है.
भारत का अद्भुत समर्थन
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. किसी को इतने जोरदार तरीके से 1957 में भारत का समर्थन करते हुए देखना अद्भुत है! उन्होंने शशि थरूर को टैग करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि आपने इसे देखा होगा और शायद जानते हैं कि गोपीनाथ का क्या हुआ…
This was going around furiously on social media yesterday. Wonderful to see someone so vigorously champion the cause of India back in ‘57! @ShashiTharoor I’m sure you have seen this and perhaps know what became of Mr. Gopinath… pic.twitter.com/Px2ys5hbQW
— anand mahindra (@anandmahindra) January 27, 2023
थरूर ने भी दिया जवाब
उनके इस ट्वीट पर थरूर ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, हां, आनंद, मैं तब तक पैदा हो चुका था! और मैं उस चश्माधारी मेधावी भारतीय छात्र को जानता हूं, जो आगे चलकर इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन का स्टार अधिकारी बना. वह अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और गुमनामी में रह रहे हैं.
I *was* born by then! And I know the brilliant bespectacled Indian student, who went on to be a star official at the @ILO. He is now retired & living in undeserved anonymity. https://t.co/JmESAcWDEi
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 27, 2023
पूर्वाग्रह विषय पर हो रही थी डिबेट
अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वीडियो में ऐसा था क्या जिसे लेकर इतनी चर्चा हो रही है. दरअसल, यह वीडियो 1957 के एक डिबेट शो का है. इस शो का थीम Prejudice यानी पूर्वाग्रह रखा गया था. इस विषय पर चार देशों के स्टूडेंट्स को अपनी बात रखनी थी. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और फिलीपींस के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था. वीडियो में देख सकते हैं कि सबको एक एक कर बोलने का मौका दिया जा रहा है.
अंग्रेज स्टूडेंट को दिया जबरदस्त जवाब
इस डिबेट शो में भारत की तरफ से पद्मनाभ गोपीनाथ (Gopinath Padmanabha)शामिल हुए थे. जबकि इंग्लैंड की तरफ से सारा चैट ( Sara Chatt),पाकिस्तान की तरफ से अमीन जंग (Amin Jung) शामिल हुए थे. डिबेट में सारा कहती हैं कि इंग्लैंड ने भारत को बहुत कुछ दिया. ट्रेन, डैम के साथ-साथ लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने में मदद की. गोपीनाथ ने इस पर जो जवाब दिया वह काबिलेतारीफ है. और इसी की चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है. उन्होंने कहा, हमारे अनाज, कपास, खनिज पदार्थ को अपने देश ले जाकर आप लोग अमीर बने हैं.
चार लाख से ज्यादा बार देखा गया
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चार लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और करीब तीन हजार लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, वीडियो में मैनें देखा. पद्मनाभ गोपीनाथ ने सबसे अच्छे तर्क दिए. ऑक्सफोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएशन, भारतीय राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र और आईएलओ में सहायक महानिदेशक के रूप में सेवानिवृत्त .. शानदार करियर! एक किशोर के रूप में भी उनकी प्रतिभा स्पष्ट थी. एक अन्य शख्स ने कहा, सबसे समझदार और बुद्धिमान बहस, गोपी सर, आप पर गर्व है! आशा है कि आप जहां भी हैं, अच्छे और अच्छे होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trendng news, Viral news, Weird news