होम /न्यूज /अजब गजब /मां की बोल्ड तस्वीरें देखते ही बेटे को स्कूल से कर दिया बेदखल, अब हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही एडल्ट मॉडल

मां की बोल्ड तस्वीरें देखते ही बेटे को स्कूल से कर दिया बेदखल, अब हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही एडल्ट मॉडल

सौ.ट्विटर/@saracheeky1: मां के काम को लिए बच्चे को मिली सज़ा, एडल्ट मॉडल के बेटे को स्कूल से निकाला

सौ.ट्विटर/@saracheeky1: मां के काम को लिए बच्चे को मिली सज़ा, एडल्ट मॉडल के बेटे को स्कूल से निकाला

महिला की एडल्ट मॉडलिंग का पता चलते ही स्कूल वालों ने 7 साल के बेटे को स्कूल से बेदखल कर दिया. जिसपर एक मां का गुस्सा ऐस ...अधिक पढ़ें

मां के काम की सजा एक बच्चे को मिले, ये कहां तक जायज कहा जा सकता है. एक बच्चे को उसकी उम्र में मिलने वाली हर चीज़ पर उसका हक है, जो उससे छीनने वाला गलत कहलाएगा. एक मां का गुस्सा इसी वजह से भड़क उठा, क्योंकि उसके बच्चे को मां के कर्मों की सजा दी गई और उसे उसके पढ़ने लिखने के हक से उसे वंचित कर रहा है स्कूल. महिला एडल्ट मॉडल है जिसका सीक्रेट उजागर होते ही गाज़ बच्चे पर गिरी.

महिला की एडल्ट मॉडलिंग का पता चलते ही स्कूल वालों ने 7 साल के बेटे को स्कूल से बेदखल कर दिया. जिसपर एक मां का गुस्सा ऐसा भड़का कि वो न्याय मांगने अदालत पहुंच गई. Sara Blake Cheek ने एक और मॉडल विक्टोरिया के साथ मिलकर बच्चे के हक की लड़ाई लड़ रही हैं.

adult model file case

सौ.इंस्टाग्राम/thebuttonranch: एडल्ट मॉडल का दावा बिना सूचना के काट दिया बेटे का नाम, दायर किया स्कूल के खिलाफ केस

मां के डर्टी सीक्रेट का पता चलते ही बेटे पर गिरी गाज
Sara Blake Cheek एक एडल्ट मॉडल हैं जो Onlyfans साइट के लिए मॉडलिंग करती हैं और अपनी बोल्ड और बेबाक तस्वीरें साझा कर मोटी रकम कमाती हैं. लेकिन अचानक एडल्ट वेबसाइट की उनकी डर्टी पिक्चर्स पर स्कूल प्रबंधन की नजर पड़ गई, फिर क्या था स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत उनके 7 साल के बच्चे का नाम काटकर उसे स्कूल से बेदखल कर दिया. मां सारा का आरोप है कि इस बारे में जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया. यहां तक कि प्रिंसिपल ने भी बिना पैरेंट्स से बात किए बच्चे को बेदखल कर दिया जब उन्होंने ने बात करना चाहा तो मना कर दिया. उसके पहले बिना सूचना बच्चे की फुटबाल प्रैक्टिस में जाने से उन्हें रोक दिया गया और सरेआम बेइज़्जती की. फिलहाल उन्होंने बेटे को पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलवाकर होम ट्यूशन शुरू की है. ताकी उसकी पढ़ाई प्रभावित न हो.

बेटे के लिए न्याय मांगने कोर्ट पहुंच गई एडल्ट स्टार
कुछ समय पहले विक्टोरिया नाम की होटल के बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जिसके बाद उन्होंने बेटे के साथ हुए अन्याय के खिलाफ़ कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बनाया और स्कूल के खिलाफ़ केस दायर कर दिया. इस बारे में जब सारा को पता चला तो वो भी विक्टोरिया के साथ हो गई और उनका पूरा समर्थन किया. अब दोनों मिलकर स्कूल के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रही है इसके लिए उन्होंने एक वकील भी किया है. सारा चार बच्चों की माँ हैं और अपने पति के साथ अमेरिका के फ़्लोरिडा में रहती है स्कूल के बेटी को लेकर लिए गए निर्णय को उन्होंने शर्मनाक कहा. सारा का कहना है कि जब बड़े और फेमस सेलिब्रिटीज़ अपनी बोल्ड सीन तो लोग महंगे टिकट लेकर उन्हें देखने जाते और उनकी जमकर तारीफ करते हैं फिर उन्हें अवार्ड्स मिलते हैं लेकिन यही काम वो कर रही हैं तो लोगो को शर्म आ रही है.

Tags: Ajab Gajab news, America, Instagram model, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें