अंतरिक्ष यात्रियों का अनुभव लोगों को हैरान कर रहा है (इमेज- फेसबुक)
स्पेस यात्रा (Space Stories) आसान नहीं होती. इस दौरान पायलट को जमीन से ही काफी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि स्पेस में उन्हें कोई दिक्कत ना हो. रॉकेट के अंदर एस्ट्रोनॉट कैसे खाते-पीते हैं (Life Astronauts), ये जानने के दिलचस्पी कई लोगों को होती है. लेकिन स्पेस यात्रा का अनुभव जानना आसान नहीं है. रॉकेट के अंदर क्या है ये जान पाना मुश्किल है. इन सीक्रेट्स को रिवील करने पर पाबंदी होती है. हालांकि स्पेस यात्रा के बाद कुछ एस्ट्रॉनॉट्स अपना अनुभव शेयर करते हैं. इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
फेसबुक पर UNILAD Tech नाम से बने पेज पर शेयर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा गया है. इस वीडियो में एस्ट्रॉनॉट्स स्पेस में खाते-पीते देखे गए. इसे देखने के बाद लोग भी हैरान हैं कि ये जिंदगी तो वाकई मुश्किल है. स्पेस यात्रा के दौरान एस्ट्रॉनॉट्स जब खाने के पैकेट को खोलते हैं, तो उसमें से खाना ग्रेविटी की वजह से ऊपर की तरफ उठने लगता है.
वीडियो में कॉफ़ी बनाने का तरीका भी दिखाया गया. सिल्वर के पैकेट में मौजूद कॉफ़ी पाउडर में गर्म पानी भरकर उसे स्ट्रा से पिया जाता है. इसके अलावा खाने को भी कोशिश की जाती है लिक्विड फॉर्म में खाने की. स्ट्रॉ के जरिए खाने से वो फैलता नहीं है. अगर स्पेस में खाना फ़ैल जाए, तो उसे कलेक्ट कर पाना काफी मुश्किल होता है.
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में इंट्रेस्टिंग चीजें देख कर लोग उत्सुक हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाकई स्पेस का जीवन मुश्किल भरा है. ऐसे में जो यात्री कई महीनों के लिए स्पेस में जाते हैं, उन्हें इस जिंदगी में ढलना पड़ता है. अगर ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ये सब ना सिखाया जाए, तो आगे उनके लिए मुसीबत हो जाएगी.
.
Tags: Shocking news, Space, Space travel, Video Viral, Weird news
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!