Aurat Ka Dance: फाल्गनी पाठक की चुड़ी गाने पर जर्मन महिला ने गजब का डांस किया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
Aurat Ka Dance: भारतीय गाने दूसरे देशों के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें विदेशियों को अलग-अलग भारतीय ट्रैक पर गाते या नाचते हुए देख सकते हैं. ठीक इस वीडियो की तरह जिसमें एक जर्मन महिला फाल्गुनी पाठक के हिट गाने चुड़ी पर साड़ी पहनकर नाच रही हैं.
वीडियो को जर्मनी के हैम्बर्ग से इंस्टाग्राम यूजर नीना ने पोस्ट किया है. डांस कर रही इस महिला के बारे में लिखा, ‘एक जर्मन लड़की बॉलीवुड फैंटेसी को जी रही है.’ उनका इंस्टाग्राम पेज विभिन्न भारतीय गीतों पर डांस के वीडियो से भरा हुआ है. चुड़ी पर अपने डांस का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, यह गाना मैंने इस ट्रेंड के लिए अपने खुद के कुछ स्टेप्स जोड़े हैं, क्या आप उन्हें पसंद करते हैं?’ क्लिप की शुरुआत में वह पारंपरिक गहनों के साथ आसमानी नीले रंग की साड़ी पहने एक सुरम्य बैकग्राउंड में दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
यह वीडियो इस महीने की शुरुआत में शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से क्लिप को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वायरल हो गया है. शेयर किए गए इस पोस्ट को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. एक यूजर ने प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘यह मुझे मेरे बचपन में वापस ले जाता है. वे सभी बॉलीवुड फिल्में जो हम देखें थे. हमारी संस्कृति की सराहना करने के लिए धन्यवाद.’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत प्यारा. प्यार अंत!’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सुंदर आप, सुंदर नृत्य और सुंदर भाव!’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘क्या एनर्जी है’
.
Tags: Dance, Dance videos, Viral video, Weird news